*प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में एसएन पब्लिक स्कूल के होनहारों ने मारी बाजी*
उसका बाजार। संस्था रेनबो फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित 7 रेनबो प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में स्थानीय विकास क्षेत्र के बकैनिहाँ स्थित एसएन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जीत का परचम लहराया है।
इस कड़ी में आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में अब्बल स्थान लाने वाली एस एन पब्लिक स्कूल की छात्रा शालू यादव पुत्री शैलेश यादव को सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जिसे पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने पुरस्कार स्वरुप टैबलेट भेंट कर हौसला अफजाई किया।इसी प्रकार विद्यालय के छात्र आर्यन गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता को सीनियर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ और कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत कर रहे चेयरमैन राकेश जायसवाल ने पारितोषिक तौर पर एक अदद सायकिल भेंट कर सम्मानित किया।
एस एन पब्लिक स्कूल के इन दोनों प्रतिभाओं को शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यालय परिवार गौरान्वित महसूस कर रहा है। गौरतलब है कि उक्त प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में क्षेत्र के ऑलमाइटी पब्लिक इण्टर कॉलेज बृजमनगंज, जी एस नेशनल बृजमनगंज,एमपी पब्लिक स्कूल आनंदनगर,चंद्रा चिल्ड्रेन स्कूल आनंदनगर सहित कुल 15 शिक्षण संस्थाओं के 663 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धांर्थ नगर