*विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूती से सभी क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।आने वाले समय मे यह विश्वगुरु जरूर बनेगा।
उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक विनय वर्मा ने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढ़ेबरुआ और पकड़िहवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर कहा। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सभी क्षेत्र में तेजी से प्रगति करके आगे बढ़ रहा है।केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद तेजी से परिवर्तन आया है।
हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि भारत को विकसित देश बनाए।उन्होंने आगे कहा कि देश के बारे में लोगों की धारणा अब बदल चुकी है। हर व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन खाता, आयुष्मान भारत योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम स्वामित्व योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, उज्जवला योजना का लाभ सभी को मिल रहा है।
विधायक द्वारा पात्र आयुष्मान कार्डधारकों में कार्ड वितरण किया गया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का गोद भराई संस्कार किया गया। इस कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी धंनन्जय सिंह, सीडीपीओ रविन्द्र यादव, ऐड़ियों एजी कृर्षि मुकेश कुमार, ऐड़ियों आई एस बी संतराम चौधरी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ढ़ेबरुआ रामजी यादव, सचिव अनूप रावत , प्रधान कमलेश चौधरी उर्फ रिक्कू, प्रधान प्रतिनिधि शिवा तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि दिलीप पांडेय, प्रधान पकडिहवा यशोदानंदन मिश्रा, सचिव रविकांत यादव , मंडल अध्यक्ष चिल्हिया रमेश मणि त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर पाठक, राजू शाही, प्रदीप कमलापुरी, महामंत्री राधेश्याम तिवारी, अनील अग्रहरि, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, राजू मौर्या, सचिव शकील अहमद, लेखपाल, रोजगार पंचायत सहायक, स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, समूह की महिलाओं सहित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
पूर्वाचल वुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धांर्थ नगर