नवागत पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना ने जनपद में कानून व अपराध नियंत्रण को लेकर जनपद के बार्डर क्षेत्रो में पंहुच कर पुलिसिया कार्रवाई देखने के साथ ही अचानक पुलिस स्टेशन का भी निरीक्षण शुरू कर दिया है । जिससे पुलिस प्रणाली अपने कार्यों के प्रति सजग रहकर पीड़ितों को न्याय दिलाने में सफल हो। अपराधियों पर नकेल कस सके।
रविवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने पुरंदरपुर थाना परिसर में अचानक निरीक्षण करने के लिए पंहुच गए। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण में साफ सफाई,बंदीगृह ,मालखाना, पुलिस बैरक, महिला हेल्प डेस्क,अभिलेख का रखरखाव,अस्त्र शस्त्र, भोजनालय समेत तमाम बिन्दुओं पर बारीकी से निरीक्षण किया। विवेचना आदि की जानकारी लिया।
निरीक्षण में सबकुछ सही-सलामत मिला । जिससे पुलिस अधीक्षक पुरंदरपुर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर खुश दिखे। निरीक्षण के दौरान एसपी महराजगंज ने आवश्यक निर्देश भी दिया।