शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले के समर्थन में ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी
आज 9/12/23 को 69000 में हुए आरक्षण घोटाले के विरोध में आल इंडिया एक्शन दलित कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीन चौधरी ने इको गार्डन लखनऊ में चल रहे धरने में शामिल होकर पिछड़े दलित अभ्यर्थियों को अपना व संगठन का समर्थन देने का कार्य किया।
प्रवीन चौधरी ने कहा कि सरकार में शामिल कई पिछड़े दलित के मसीहा बनने वाले नेता मंत्री मौन धारण किए बैठे हैं। उन्होंने कहा आज 542 से अधिक दिनों से धरना चल रहा है पर कोई भी नेता मंत्री इन बेचारों को सुनने वाला नहीं है।
इनका दर्द पीड़ा किसी को दिखाई नही देता। इस भयानक ठंड में अपना घर परिवार छोड़ कर सड़क पर धरना दे रहे है। राजधानी में फिर भी प्रदेश के मुखिया और शिक्षा मंत्री इनका हल निकालने में असमर्थ रहे। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान की जाए।