गौरा में खलिहान व खाद गढ्ढा एवं गढही की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले परिवारों ने राजस्व टीम पर लगाया गंभीर आरोप



पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद के थाना कप्तानगंज अंतर्गत गौरा में खलिहान व खाद गढ्ढा एवं गढही की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले परिवारों ने राजस्व टीम पर गंभीर आरोप लगाया है ।


आपको बता दें कि नगर पंचायत कप्तानगंज के अर्न्तगत गौरा गांव में खाद गड्डा , खलिहान , गढही की भूमि पर कई परिवारों का अवैध कब्जा है । सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के लिए सरदार निवासी गौरा ने लगातार कई महीनों से उच्च अधिकारियों से शिकायत किया था हैं और खाद गड्डा , खलिहान , गढही की भूमि का चिहनांकन करके अवैध कब्जा हटवाने की मांग की थी।

शिकायत कर्ता सरदार ने उपजिलाधिकारी हर्रैया , जिलाधिकारी बस्ती , थाना दिवस , तहसील दिवस एवं मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत किया था। मुख्यमंत्री पोर्टल समेत अन्य शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी हर्रैया ने राजस्व टीम गठित करके गौरा में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की पैमाइश करके सरकारी भूमि को खाली कराने का निर्देश दिया था।

उपजिलाधिकारी हर्रैया के आदेशानुसार रविवार को राजस्व टीम नगर पंचायत कप्तानगंज के गौरा गांव में पहुंची थी। राजस्व टीम ने खाद गड्डा , खलिहान , गढही की भूमि का चिन्हांकन किया था जिसमें लगभग चार लोगों का कब्जा है। जिसमे सूरज पुत्र रामधावत गढही ,राजेन्द्र प्रसाद खाद गड्ढा व गढही ,राम लाल आदि का खलिहान की भूमि अवैध कब्जा है।

राजस्व टीम ने अवैध अतिक्रमण करने वाले परिवार वालों को दो दिन के अन्दर अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था एवं दो दिन के अन्दर अवैध अतिक्रमण न हटाने पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दिया था। लेकिन राजस्व टीम के चिन्हांकन के पांच दिन बीतने के बाद भी सरकारी भूमि से अवैध कब्जा नही हटा है।


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले परिवारों ने राजस्व टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्व टीम ने बिना किसी पूर्व सूचना के गौरा में आकर सरकारी भूमि का चिन्हांकन किया है चिन्हांकन के समय कोई अवैध कब्जा करने वाला परिवार मौजूद नही था और न ही किसी परिवार को पता है कि कहां तक सरकारी भूमि पर कब्जा है बिना किसी जानकारी के सरकारी भूमि को कैसे खाली कर दे ।

उक्त मामले में पीड़ित परिवारों ने हल्का राजस्व निरीक्षक (कानूनगों ) से पूछा कि क्या सरकारी भूमि का चिन्हांकन हुआ है और कहां तक खाली करना है तब हल्का राजस्व निरीक्षक (कानूनगो ) ने कहा कि सरकार के द्वारा कई बार अवैध कब्जा हटवाने के लिए शिकायत किया था इसीलिए राजस्व टीम ने चिन्हांकन के नाम पर कोटा पूर्ति किया है सही रूप से अभी तक सरकारी भूमि का चिन्हांकन नही हुआ।

इस सम्बंध में शिकायत कर्ता सरदार ने बताया कि गाटा संख्या – 32 व गाटा संख्या – 98 खलिहान एवं गाटा संख्या – 96 खाद गड्डा की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा स्थाई मकान , शौचालय , चरनी , छप्पर आदि का निर्माण करके अवैध अतिक्रमण किया गया है। राजस्व टीम द्वारा कई बार सरकारी अवैध अतिक्रमण की भूमि का चिहांकन किया जा चुका है लेकिन अवैध अतिक्रमण हटवाने के नाम पर हर्रैया तहसील भूमाफियाओं के आगे नतमस्तक है ।

इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय से जानकारी के लिए फोन किया गया तो उपजिलाधिकारी हर्रैया का फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर मिला।

Leave a Comment