सिद्धार्थनगर-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
*विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत दी गयी ग्रामीणों को सरकार के योजनाओं की जानकारी*
सदर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत रोहूडीला और रामगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।जिसमें बतौर मुख्यातिथि सदर विधायक श्यामधनी राही और जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को एक एक कर जनता को बताया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय ने लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
ग्राम पंचायत रोहूडीला और रामगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।जिसमें बतौर मुख्यातिथि सदर विधायक श्यामधनी राही ने उपस्थित लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।जिसमें सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में उज्ज्वला गैस,किसान सम्मान निधि,आयुष्मान कार्ड,इज्जतघर आदि की जानकारी दी।जिसका लाभ लाभर्थियों को सीधे मिल रहा है।
संकल्प यात्रा में जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने उपस्थित लोगों को बताया कि योगी एवं केंद्र सरकार के 9 वर्ष के शासन काल में जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं वह धरातल पर हो रही है।लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। मुफ्त राशन से लेकर आवास तक,और किसान सम्मान निधि से लेकर आयुष्मान कार्ड तक सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है।
अभी तक जो पात्र लाभार्थी वंचित रह गये हैं उनको इस योजना का लाभ दिलाने के लिए इस कार्यक्रम के जरिये उन तक तत्काल पहुंचाए जाने का निर्देश दिया गया है।नौगढ़ देहात मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने लोगों को बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार समाज में खड़े आखिरी व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि विकास खण्ड स्तर पर सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
इसका लाभ लोगों को मिल रहा है।इस अवसर पर ग्राम प्रधान दूधनाथ यादव,राजबली,शकुंतला देवी ,मुनिराज, शहजाद अली,शमसुल हक़,शिवकुमार, संतोष कुमार, रामकुमार, महेंद्र कुमार सहित तमाम:, लोग उपस्थित रहे।