सभी गरीबों को मिलेगा पीएम शहरी आवास:नगर पंचायत इटावा अध्यक्ष विकास जायसवाल

चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

इटवा – नगर पंचायत इटवा का कोई भी पात्र पीएम आवास योजना का लाभ पाने से वंचित नहीं रहने पाएगा। इसका लाभ पाने के लिए सभी पात्र लोग ऑनलाइन अपना आवेदन जरूर करें।
उक्त जानकारी नगर पंचायत इटवा के अध्यक्ष विकास जायसवाल ने पकड़ी शुक्ल में आयोजित आवास प्रमाण पत्र वितरण शिविर एवं भूमि पूजन के अवसर पर दिया है।

बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार सभी गरीबों को पक्का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री (शहरी) एवं ग्रामीण आवास योजना संचालित कर रही है।देश में चार करोड़ लोगों को आवास मिल चुके हैं। जबकि पचपन लाख परिवारों को उत्तर प्रदेश में भी आवास मिला है। सभी नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

नगर पंचायत में सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नौ वाटर एटीएम महादेव घुरहू चौराहा,मस्जिदिया तिराहा, इटवा थाना गेट ,थाना परिसर,सीएचसी इटवा गेट,ब्लाक गेट आदि स्थान पर लगवाया गया है।इस नगर पंचायत को आदर्श बनाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी है।प्रधानमंत्री ( शहरी) आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी पात्र आनलाइन अपना आवेदन अवश्य करें।जांच कराकर उन्हें आवास का लाभ जरूर दिलाया जाएगा।

पथ प्रकाश के लिए सार्वजनिक स्थानों पर आवश्यकता के अनुसार बड़ा व छोटा लाइट भी लगवाया जा रहा है।सड़क और नाली का भी निर्माण तेजी से चल रहा है।उन्होंने सभी नागरिकों से इटवा नगर पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में पूर्ण सहयोग करने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर फाइनेंस सपेलिस्ट पीएम वाई सूडा लखनऊ मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि सभी लाभार्थी आवास का निर्माण शुरू कर दें।

जिससे शीघ्र अगला क़िस्त उनके खाते में भेजा जा सके।इनके अलावा सभी पात्र लोग शीघ्र ऑनलाइन अपना आवेदन करें। सभी पात्रों को इसका लाभ अवश्य दिलाया जायेगा। शिविर में साठ लाभार्थियों को आवास का प्रमाणपत्र वितरित किया गया है।जबकि लाभार्थी राधा पत्नी गोपाल ,प्रियंका पत्नी राजू यादव,श्रीराम पुत्र संतराम का आवास निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया गया ।इस मौके पर जिला समन्वयक डूडा सिद्धार्थनगर हिमांशु तिवारी के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता बलराम मिश्रा, प्रमोद पाण्डेय , बृजेश , राकेश, आशीष श्रीवास्तव, पप्पू गौड़के अलावा तमाम लाभार्थी मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared