इंडो नेपाल बार्डर के पास चार सौ तीस बकरा एसएसबी ने पकड़ा, किया पुलिस के सुपुर्द।
ग्रामीणों के अनुसार चार सौ तीस बकरा की अनुमानित कीमत लगभग चालीस लाख सात हजार पांच सौ रुपये आंकी गई।
बानगंग-43 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी बानगंगा के जवानों ने 430 अदद बकरा इंडो नेपाल बार्डर के समीप भादमुस्तहकम गांव के पश्चिम उत्तर बानगंगा नदी बांध के पास पकड़ा।
चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
बृहस्पतिवार रात को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा चौकी बानगंगा के जवानों ने 430 चार सौ तीस बकरा जो विभिन्न विभिन्न जातियों जैसे राजस्थानी,जमुना पारी, ब्लैक बेंगाल,बारबरी,बीटल, सिरोही, मारवाड़ी,चंगथमई,चेंगु,गंजम,उस्मानाबादी आदि बकरे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
जिसने आपना नाम अभय तिवारी ग्राम पंचायत खरिकहवाथाना शोहरतगढ़ ने बताया कि हम लोगों को इंडो नेपाल बार्डर पार करने के लिए पांच सौ रुपये मिलता है।यह बकरा बानगंगा नदी के पास बगुलहवा और भादमुस्तहकम गांव के बीच में सरजू नहर के पास पांच पिकप से चार सौ तीस बकरा आया था।
बकरा का जांच डाक्टर सूर्य पाल वर्मा व सनी चौधरी ने किया। बकरा व तस्कर अभय तिवारी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार कुल बकरा की कीमत लगभग चालीस लाख सात हजार पांच सौ रुपये आंकी गई।इस दौरान इंस्पेक्टर वैजींनाथन, उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्रा, अमित सिंह, कस्टम खुनुवा इंस्पेक्टर अक्षय यादव,डा.सूर्यपाल वर्मा ,पुलिस चौकी खुनुवा जय प्रकाश कुशवाहा,भुवाल यादव आदि मौजूद रहे।