भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन: जन जन तक पहुंचाये सरकारी योजनाओं का लाभ-पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह

भारत संकल्प यात्रा का आयोजन-चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन , जन जन तक पहुंचाये सरकारी योजनाओं का लाभ

सिद्धार्थनगर-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक



भवानी गंज -विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विविध आयोजन किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में पूर्व विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह डुमरियागंज विकासखंड के ग्राम पंचायत भालूकोनी एवं कारेखूट में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार की गारंटी वैन है, जिसे जन-जन तक पहुंचाना है। भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पूरे देश में चल रही है।

उत्तर प्रदेश में सभी गाँवों में केंद्र सरकार की जो योजनाएं हैं उनको हम जन जन तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं और योजनाओं में जो लोग छुट गए हैं उनको यही फॉर्म भर कर उनको आच्छादित कराए जाने की योजना है और विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी इस के माध्यम से हम दे रहे हैं। ये मोदी सरकार की गारंटी वैन है।पूर्व विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में दुनिया में भारत की तस्वीर बदली है। देश का विदेशों में सम्मान बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर बदला है वहीं लोगों ने विकसित भारत का संकल्प लिया।

इस दौरान लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी चाफा धर्मराज वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष भारतभारी चंदू चौधरी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र मणि त्रिपाठी, ए डी ओ पंचायत बृजेश गुप्ता, ए डी ओ पंचायत आईएसबी मानसी पटेल, कृषि विभाग से नीरेंद्र कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर उमैमा यासमीन स्टाफ नर्स शालिनी, रोजगार सेवक राधे रमण आदि अन्य विभाग से संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे ।

Leave a Comment