जनपद के 13 खाद्य कारोबार कर्ताओं के साथ की गई बैठक-अर्जुन यादव-ब्यूरो चीफ-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन यादव देवरिया ब्यूरो-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

_*जनपद के 13 खाद्य कारोबार कर्ताओं के साथ की गई बैठक*_

_*देवरिया(सू0वि0) 07 दिसंबर।*_ आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा जिलाधिकारी द्वारा मासिक समीक्षा बैठकों में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में रीयूज्ड कुकिंग ऑयल (RUCO)को एकत्रित करते हुए उसे बायोडीजल बनाने वाले कंपनी को आपूर्ति की जाने हेतु जनपद के 13 खाद्य कारोबार कर्ताओं के साथ तथा कंपनी ग्रीन अराइस प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि अनिरुद्ध के साथ बैठक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यालय में की गई।


बैठक में 12 खाद्य कारोबारी उपस्थित थे तथा उन 12 खाद्य कारोबार कर्ताओं के साथ कंपनी का अनुबंध पत्र हस्ताक्षरित हुआ ,एवं प्रति महीने लगभग 273 लीटर रीयूज्ड कुकिंग ऑयल (RUCO)एकत्रित किया जाएगा ,और भविष्य में इस नेटवर्क को बढ़ाते हुए इसे ग्रामीण क्षेत्र में भी एकत्रीकरण के लिए बढ़ावा दिया जाएगा।


उक्त बैठक सहायक खाद्य विनय कुमार सहाय जनपद देवरिया की अध्यक्षता में की गई तथा मुख्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा एवं होटल रेणुका इन SRA ग्रीन हाइट्स, फ्लेवर्ड कैफे ,तंदूरी फ्यूजन ,अतुल मिष्ठान भंडार सलेमपुर एवं अन्य खाद्य कारोबार कर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment