सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी लक्ष्मीपुर में प्रबंधक समेत शिक्षकों ने डॉ अंबेडकर का 67 वां परिनिर्वाण दिवस को मनाया

डॉ अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी लक्ष्मीपुर में मनाते हुए

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

बुधवार को दिन में सरदार पटेल इंटर कालेज परिसर सोंधी लक्ष्मीपुर में प्रख्यात विधिवेत्ता ,भारतरत्न से अलंकृत,देश के प्रथम कानून मंत्री,भारतीय संविधान के मसौदा समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर का 67 वां परिनिर्वाण दिवस ओजपूर्ण ढंग से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अथिति विद्यालय के प्रबंधक आदरणीय डॉ ओमप्रकाश चौधरी रहे और अध्यक्षता विद्यालय के ऊर्जावान प्रधानाचार्य डॉ आर पी चौधरी जी ने की।प्रबंधक जी और प्रधानाचार्य महोदय ने डॉ अम्बेडकर के प्रारंभिक जीवन के संघर्ष और समाज के दलितों, शोषितो व वंचितों को उनके अधिकारों के लिए किए संघर्षो और देश मे उनके सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में किये योगदान पर ओजपूर्ण उद्बोधन द्वारा विद्यार्थियों को उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन गणित प्रवक्ता दुर्गेश कुमार मिश्र ने किया।इस क्रम में रसायन विज्ञान प्रवक्ता सुरेंद्र नाथ यादव , सीताराम रामअशीष ने बाबा साहेब के योगदान पर अपने विचार रखे।कार्यक्रम में अमरेश श्रीवास्तव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, योगेंद्र सिंह, मनीष मिश्र, श्रीनेवास, आनंद आर्य , बबलू गुप्ता, इस्तफ़ा हुसेन ,दिवाकर राय ,अश्वनी श्रीवास्तव ,संजय सहित सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment