अर्जुन यादव देवरिया-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक तक
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देवरिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय जनपद देवरिया के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली जनपद देवरिया के उ0नि0 हरिनाथ सिंह यादव व उ0नि0 संजय सिंह चन्देल मय हमराहियान द्वारा दिनाँक 15.11.2023 को भीखमपुर रोड पर स्थित दुकान व साहू लेडिज वल्र्ड में हुयी चोरी की पटना व दिनाँक 17.11.2023 को सोमनाथ मंदिर के निकट कुष्ट आश्रम के सामने दुकान शालिनी सिरेमिक में हुयी चोरी की घटना व दिनाँक 29.11.2023 को प्रशान्त सिंह पुत्र श्री ईश्वरदयाल सिंह मु० गरुणपार निकट भारतीयम शिक्षा निकेतन विजय टाकिज थाना कोतवाली के घर में हुयी चोरी के सम्बन्ध में माल तीन अदद टूटे हुए सोने के कड़े व एक अदद सोने की चैन व एक अदद एप्पल आईफोन व चार अदद चांदी के सिक्के व चोरी के सामान से बेचे गये व चुराये गये कुल 27000/- रूपये बरादम किया गया तथा उपरोक्त चोरी की घटना में सम्मिलित अभियुक्तगण 1. विवेक गुप्ता पुत्र चन्द्रभान गुप्ता निवासी बतासा गली भीखमपुर रोड थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र करीब 20 वर्ष 2. आकाश चौहान पुत्र कुंवर चौहान निवासी सब्जी मण्डी अर्जुन रोड थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र करीब 21 वर्ष 3, अमन खरवार पुत्र कन्हैया खरवार नि० रजला सेंटर चौराहा थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र करीब 20 वर्ष 4. अनिल सोनकर पुत्र गंगा सोनकर नि० मरचहिया बेलवनिया थाना बरियापुर जनपद देवरिया हा०मु० कांशीराम आवास ओवर ब्रिज थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र करीब 25 वर्ष 5. गौरव वर्मा पुत्र रामकिशुन वर्मा निवासी डां० रामचन्द्र गली भीखमपुर रोड थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र करीब 32 वर्ष को आज दिनाँक 06.12.2023 को मुखबीर खास की सूचना पर चीनी मिल ग्राउण्ड में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के उपरान्त अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमाण्ड प्राप्त करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार जनपद देवरिया भेजा गया।
1. मु0अ0सं0 938/2023 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना कोतवाली जनपद देवरिया
2. मु0अ0सं0 947/2023 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना कोतवाली जनपद देवरिया
3. मु0अ0सं0 984/2023 घारा 457/380/411 आईपीसी थाना कोतवाली जनपद देवरिया
1. विवेक गुप्ता पुत्र चन्द्रभान गुप्ता निवासी बतासा गली भीखमपुर रोड थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र करीब 20 वर्ष
2. आकाश चौहान पुत्र कुंवर चौहान निवासी सब्जी मण्डी अर्जुन रोड थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र करीब 21 वर्ष
3. अमन खरवार पुत्र कन्हैया खरवार नि० रजला सेंटर चौराहा थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र करीब 20 वर्ष
4. अनिल सोनकर पुत्र गंगा सोनकर नि0 मरचहिया बेलवनिया थाना बरियापुर जनपद देवरिया हा0मु0 कांशीराम आवास ओवर ब्रिज थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र करीब 25 वर्ष
5. गौरव वर्मा पुत्र रामकिशुन वर्मा निवासी डॉ० रामचन्द्र गली भीखमपुर रोड थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र करीब 32 वर्ष
1. तीन अदद सोने के कड़े (टूटी हुई दशा में)
2. एक अदद सोने की चैन
3. एक अदद एप्पल आईफोन 14 (कीमती 80000/- रूपये चोरी के पैसों से खरीदी हुई)
4. चार अदद चांदी के सिक्के
5. चोरी के सामान से बेचे गये व चुराये गये कुल 27000/- रूपये नगद