बस्ती परिवहन सम्भाग को एक इण्टरसेप्टर वाहन हुआ प्राप्त -पंकज सिंह एआरटीओं
बस्ती। मंडल में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा अपने आवास -5 काली दास मार्ग से 38 इण्टरसेप्टर वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों को आवंटित किया गया था। जिसमें बस्ती सम्भाग को भी एक इण्टरसेप्टर वाहन संख्या (UP32G-7441) प्राप्त हुआ है।
जो सड़क दुर्घटना के सबसे बड़े कारण ओवरस्पीड में चलित वाहनों का चालान करने हेतु अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है। बस्ती सम्भाग के तीनों जनपदों क्रमशः बस्ती, सिद्धार्थनगर एवं संतकबीरनगर में निर्धारित तिथियों में संचालित होगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि को अप्रत्याशित रूप से नियंत्रित किया जा सकेगा। सम्भागीय परिवहन अधिकारी (बस्ती सम्भाग), सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, यात्री कर अधिकारी एवं सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) की उपस्थिति में इण्टरसेप्टर वाहन का निरीक्षण किया गया तथा 12 वाहनों का ओवरस्पीड में चालान किया गया।