परिषदीय स्कूलों में कायाकल्प का कार्य समय से पूरा ना करने पर डीएम ने जिला डीपीआरओ का रोका वेतन
बस्ती। जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कायाकल्प का कार्य समय से पूरा ना करने पर जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने डीपीआरओ का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। कलेक्टेªट सभागार में आयेाजित जिला शिक्षा समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि बालक-बालिका टायलेट, दिव्यांग टायलेट, टाइलीकरण तथा फर्नीचर उपलब्ध कराने का कार्य समय से पूरा नही हुआ है।
इस संबंध में उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को भी तेजी लाने का निर्देश दिया है।
उन्होने पीएमश्री योजना के अन्तर्गत दूसरे चरण में प्रत्येक ब्लाक में मानक के अनुसार विद्यालय चिन्हित करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में प्रत्येक ब्लाक में 13-13 विद्यालय चिन्हित कर सूची शासन को भेज दी गयी है। समीक्षा में उन्होने पाया कि 126 जर्जर भवन ध्वस्त करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने 288 विद्यालयों के विद्युतीकरण समय से पूरा किये जाने का निर्देश दिया है।
छात्र-छात्राओं को ड्रेस, जूता, मोजा आदि के लिए 7110 अभिभावको का खाता आधार सीडिंग ना होने के कारण धनराशि नही भेजी गयी थी। इसमें से 2775 की आधार सीडिंग करा ली गयी है। बैठक का संचालन बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप तिवारी ने किया। उन्होने बताया कि विद्यालयों के निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये 93 शिक्षको का वेतन रोका गया है। बैठक में सीएमओ डा. रमा शंकर दुबे, एसआईसी डा. एस.सी. कौशल, एसीएमओ डा. ए.के. मिश्रा, परियोजना निदेशक राजेश झा, डीपीआरओ रतन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ आदि उपस्थित रहें।