महराजगंज
एकल अभियान के द्वारा 10 दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग संच-लक्ष्मीपुर व अड्डा बाजार का प्रशिक्षण वर्ग दिनांक 25 – 11 – 2023 से 5 – 12- 2023 तक बिशुनपुर कुर्थिया में लगाया गया, जिसमें 45 गांव से आए आचार्य को प्रशिक्षण दिया गया, यह आचार्य प्रशिक्षित होकर अपने गांव में शिशुओं में एकल विद्यालय एवं संस्कार केन्द्र के माध्यम से कथा, कहानी, पुस्तकों के माध्यम से संस्कार देने का कार्य करेंगे तथा राष्ट्र के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक बनाने का कार्य भी करेंगे।
सत्र के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री चंद्र प्रकाश मिश्र ने कहा कि हमारे पूर्वजों की परिपाटी रही है कि जब शिशु पैदा होता था तो अपने दादी नानी अथवा बुजुर्गों के गोद में रहकर भारत के इतिहास के बारे में अपने वेद पुराणों अपने धार्मिक धरोहरों एवं सांस्कृतिक साम्राज्य के बारे में उसे जानकारी प्राप्त हुआ करती थी और आगे चलकर वही इस राष्ट्र का एक जिम्मेदार नागरिक बनता था, धीरे-धीरे यह परंपराएं टूट रही है, परिवार छोटे होते जा रहे हैं जो एक सोची समझी रणनीति के तहत हो रहा है।
इसको बढ़ाने की सबसे ज्यादा आवश्यकता है किस क्रम में एकल विद्यालय के आंचल अभियान प्रमुख श्री शिव प्रसाद यादव कार्यालय प्रमुख पिंटू चौधरी ग्राम स्वराज योजना प्रमुख त्रिलोकी नाथ प्रशिक्षण प्रमुख दिलीप जी विजय जी महेश जी करोड़पति रवि गिरी जी एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष रामसहाय पांडे जी उपस्थित रहे।