चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
सिद्धार्थ नगर।
सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा में नियम 377 के अधीन अपने क्षेत्र से जुड़ा एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है। सांसद ने भगवान बुद्ध की क्रीड़ा स्थली कपिलवस्तु में हेलीपोर्ट की आवश्यकता को लेकर सरकार से अपनी मांग प्रस्तुत की है।
सांसद श्री पॉल ने कहा कि कपिलवस्तु, जो बौद्ध सर्किट का हिस्सा है, विश्व भर में बौद्ध धर्म के मानने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। सांसद ने सरकार से यहाँ हेलीपोर्ट स्थापित करने की मांग की है, जिससे बौद्ध सर्किट की पहुंच और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सके।उन्होंने यह भी बताया कि बौद्ध सर्किट में कपिलवस्तु का महत्व बहुत अधिक है और इसे और बेहतर बनाने के लिए हेलीपोर्ट की आवश्यकता है। इसके माध्यम से बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इस क्षेत्र को विश्वभर से जोड़ने में मदद होगी।
सांसद जगदम्बिकापाल ने सरकार से उड़ान योजना के तहत कपिलवस्तु में हेलीपोर्ट स्थापित करने का निवेदन किया है, जिससे इस क्षेत्र को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जा सके। इससे बौद्ध सर्किट को एक नई ऊचाई प्राप्त होगी और विश्वभर से आने वाले पर्यटकों को सुविधा होगी। सरकार से निवेदन किया है कि वे इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान दें और कपिलवस्तु में हेलीपोर्ट की स्थापना को गति दें, ताकि यहाँ का बौद्ध सर्किट और भी प्रभावी रूप से प्रचारित हो।