क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक का आयोजन, विकास कार्यों को लेकर की गई चर्चा

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

क्षेत्र पंचायत की ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में की बैठक आहूत की गई। क्षेत्र पंचायत की बैठक में ब्लॉक प्रमुख उदय राज यादव ने सभी आए हुए सदस्यों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान पूर्व में हुए विकास कार्यों की सूची पढ़कर सुनाई गई और विकासखंड बृजमनगंज क्षेत्र के अंतर्गत जो भी विकास कार्य हैं वह क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अवगत कराया गया है। और कहा कि जल्द नए विकास कार्यों को शासन से धन मुहैया होने के बाद विकास कार्य के लिए प्रस्ताव डालकर नए विकास कार्य कराए जाएंगे ।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य खुद अपने क्षेत्र पंचायत का मनरेगा से काम कराएं। उन्होंने कहा की, जो भी समस्या होगी हम आपका पूरा सहयोग करेंगे,क्षेत्र पंचायत की बैठक में विधायक प्रतिनिधि विनय तिवारी, खंड विकास अधिकारी सचिदानंद शुक्ल, सहायक विकास अधिकारी गुलाब पाठक,क्षेत्र पंचायत सदस्य इनामुल्लाह, जावेद खान, महेश शर्मा, मदन गोपाल यादव, सोनू सिंह, गुंजन पासवान, सहित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment