Breaking news letest महराजगंज:पुरंदरपुर थाना के गांव चौतरवा में ससुराल आए एक ब्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत-सूचना पर शव को कब्जे में लिया पुलिस

घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक ब्यक्ति के शव को कब्जे में लेते हुए पुरंदरपुर पुलिस

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

जनपद के एक गांव से ससुराल गए एक ब्यक्ति की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर हो गई।सूचना पर पुरंदरपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है ।

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटकम्हरिया निवासी दयाराम जायसवाल ने बताया कि अकाली की शादी फरेंदा कोतवाली के गांव गीरधरपुर निवासी बिजया जायसवाल से लगभग 12 वर्ष पूर्व किया था। जिससे तीन बच्चे हैं ।नवरात्रि घरभोज के लिए अपने घर चौतरवा लाया था ।तभी से यही रह रही है।

दयाराम जायसवाल ने बताया की दामाद बिजय जायसवाल रविवार को साम को हमारे घर विदाई कराने के लिए आए थे। सोमवार को दिन विदाई करने की बात किया था। सोमवार को सुबह में गेहूं की बुवाई करने चले गए।समय लगभग 8 बजे खाना खाने के लिए विवाहिता पत्नी अकाली अपने पति को बुलाने गई तो पति बिजय जायसवाल ने कहा अभी ठंडक लग रहा है बाद में उठेंगे। पत्नी वापस घर चली गई। दयाराम ने यह बताया की मेरी पत्नी खाना खाने के लिए समय लगभग 9बजे बुलाने गई तो मृत पड़े हुए थे चारपाई पर।

जिसकी सूचना ससुर दयाराम ने मृतक दामाद के घर पर दूरभाष पर दिया।मृतक के परिजनों ने पुरंदरपुर पुलिस को सूचना दिया मौके पुरंदरपुर पुलिस पहुंची संदिग्ध परिस्थितियों हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के महराजगंज भेज दिया है ।

इस संबध में थाना अध्यक्ष पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का पता लगेगा। आवश्यक कार्रवाई होगी।

Leave a Comment