सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
ट्रेलर बाइक की टक्कर में युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु,
पौना घंटा तक नहीं पहुंचा 108 एम्बुलेंस
बीस मिनट तक बस्ती बांसी मार्ग को भीड़ ने कर दिया जाम
बहन के गौने का सामने लेकर बस्ती से जा रहा था घर
बस्ती। जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग के प्राथमिक विद्यालय सरैया के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने 108 व स्थानीय पुलिस को फोन कर घटना से अवगत कराया गया पर आधे घंटे बाद में पहुची पुलिस ने आटों से जिला अस्पताल भिजवाया। कुछ दूरी पर जाने के बाद आटो से उतारकर एम्बूलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बाबा मझौआ खुर्द के आदित्यधर द्विवेदी (22) पुत्र स्व सत्यप्रकाश धर द्विवेदी जो अपने बड़े पिता के लड़के अनुराग पुत्र श्रीप्रकाश धर द्विवेदी के साथ बहन के गौना का सामान लेने बस्ती गए थे। जहा से लौटते वक्त रुधौली से बस्ती की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से जोरदार ठोकर मार दिया। जिसमें आदित्य की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि अनुराग घायल हो गया। वहीं ट्रेलर चालक ट्रेलर को सड़क पर छोड़ मौके से फरार हो गया।
अनुराग ने बताया कि मेरी बहन का आज गौना कराने मेहमान घर पर आये हैं। बहन का कुछ सामान लेना शेष रह गया था जिसे लेने चचेरे भाई आदित्य को साथ लेकर बस्ती गया था। जहा से लौटते वक्त ट्रेलर ने विपरीत दिशा में आकर ठोकर मार दिया। जिसमें आदित्य का सिर बुरी तरह से फट गया। घटना देख रूके राहगीरों ने तत्काल 108 व वाल्टरगंज थाने को फोन कर घटना से अवगत कराया गया। पर काफी इंतजार के बाद भी न तो एम्बूलेंस पहुचा और न ही पुलिस। इंतजार करते राहगीरों का गुस्सा बढता गया और बस्ती बांसी मार्ग को लगभग 18 मिनट तक दोनों तरफ से जाम कर दिया।
आधे घंटे बाद पहुची पुलिस ने आदित्य को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल लेकर जा रही थी कि भादी खुर्द पड़ाव पर पहुँचे एम्बूलेंस को रोककर जिला अस्पताल लेकर गई। जहाँ पर देंखते ही ङाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय मय फोर्स द्वारा मार्ग को सुगम कराकर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया गया। बाइक पुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई हैं।