चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर-पूर्वांच बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
*भारत-नेपाल सीमा पर दोनो देश के जवानो द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान*
खुनुवा -43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की खुनुवां चौकी और नेपाल एपीएफ के जवानो द्वारा खुनुवा बार्डर पर रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया और साथ ही लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
स्वच्छता अभियान मे खुनुवा पुलिस चौकी के जवान, कस्टम खुनुवां के जवान और अधिकारियो के साथ मानव सेवा संस्थान एवं प्लान इंडिया संस्था ने बढ चढ कर अभियान मे हिस्सा लिये।स्वच्छता अभियान मे एसएसबी के निरीक्षक के0पी0एम0 वांजीनाथन के नेतृत्व में खुनवां बाजार, आगनवाड़ी केन्द्र और नोमैंस लैण्ड पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सफाई किया गया और कार्यक्रम मे मौजूद सभी लोगों के द्वारा शपथ ली गई कि हम ना तो गन्दगी फैलायेंगे और ना ही अन्य लोगों के द्वारा गन्दगी फैलने देंगे,बल्कि इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता हेतु प्रोत्साहित कर जागरूक करेंगे।जिससे सभी लोग मिलकर स्वच्छ भारत के सपना को साकार करने में अपना योगदान दे सकें।
इस दौरान
एसएसबी के निरीक्षक के0पी0एम0 वांजीनाथन, खुनुवा पुलिस चौकी प्रभारी महेश शर्मा, कस्टम इन्चार्ज, ग्राम प्रधान, मर्यादपुर बीओपी इन्चार्ज , मानव सेवा संस्थान, प्लान इंडिया संस्थान के कर्मचारी ,खुनुवां पुलिस और एस एस बी के जवान के साथ तमाम लोग कार्यक्रम मे मौजूद रहें।