अपनी कला व हुनर का प्रदर्शन कर लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया:विश्व दिव्यांग दिवस पर विशिष्ट बाल क्रीड़ा में बच्चों दिखाई हुनर

विश्व दिव्यांग दिवस पर हुनर दिखाते बच्चे-चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर


सिद्धार्थनगर।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय विशिष्ट बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल दिव्यांग बच्चों ने अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन कर लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। जिला स्टेडियम में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज जलेबी कूद से हुआ जिसमें खेसरहा ब्लॉक के शुभम ने प्रथम, उसका बाजार के शिवा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


रस्साकशी बालक वर्ग में कांटे की टक्कर के बाद उस्का बाजार के अंकित, मिथलेश एवं रामजन्म की टीम ने विजय श्री प्राप्त की। बालकों की ट्राईसाईकिल दौड़ मुख्य आकर्षण का केंद्र रही जिसमें उस्का ब्लॉक के गौतम प्रथम, शोहरतगढ़ के करन द्वितीय तथा शादाब डुमरियागंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामान्य दौड़, कुर्सी दौड़, गुब्बारा फोड़ो एवं रस्साकशी आदि की प्रतियोगिताओं में भी दिव्यांग बच्चों का उत्साह एवं हौसला प्रशंसनीय रहा।


कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी सदर डाक्टर ललित मिश्रा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में किसी एक शारीरिक अक्षमता के साथ ढेर सारी क्षमताएं छुपी होती हैं। आवश्यकता है कि विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की क्षमताओं को पहचान कर उन्हें पढ़ने बढ़ने और शिक्षा की मुख्य धारा में सम्मिलित करने के लिए सतत प्रयास किए जाएं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने दिव्यांग जन एवं बच्चों के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृत्तियों, उपकरण वितरण तथा दिव्यांगों के पुनर्स्थापन हेतु संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अभिभावकों को इनका लाभ लेने हेतु अभिप्रेरित किया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा करूणापति त्रिपाठ ने समाज में विभिन्न विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान कर ऐसे बच्चों को पढ़ने बढ़ने का मौका देना हम सबका नैतिक दायित्व है।

जिसमें अभिभावकों का भरपूर सहयोग भी आवश्यक है। उन्होंने विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया।नियाज़ कपिलवस्तुवी के संचालन में संपन्न कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता अमित कुमार शुक्ला, डीसी बालिका शिक्षा सुरेन्द्र श्रीवास्तव, डीसी निर्माण रितेश श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त जिला व्यायाम शिक्षक जीशान खलील, जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्र उपाध्याय, सत्येंद्र गुप्ता, ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, चौधरी, सुषमा पांडेय, प्रदुम्न सिंह, चित्ररेखा मिश्रा, राघवेंद्र मिश्रा, खुर्शीद आलम आदि उपस्थित रहे

जंगली जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम ने चार वारंटी को कोठीभार पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा इस खबर को भी देखें

https://youtu.be/s061iSiZeCw?feature=shared

Leave a Comment