न्यायालय के आदेश पर कोल्हुई पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार वारंटियों को न्यायालय भेज दिया है ।
- पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा वारंटी/ वांछित अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन एवं श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदरके पर्यवेक्षण में थाना कोठीभार द्वारा आज दिनांक 03.12.2023 को थाना कोल्हुई पुलिस द्वारा 03 नफर वारंटी 1- घनश्याम पत्रु तेजई उम्र करीब 65 वर्ष 2- जुगुल किशोर पत्रु चन्द्रकेश उम्र करीब 55 वर्ष 3- . ब्रह्मदवे उर्फ चुलई पुत्र घनश्याम उम्र 32 वर्ष निवासीगण कुशहा थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज मा0न्या0 प्रेषित किया गया ।