गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
पुलिस कार्यालय जनपद महराजगंज दिनांक 03.12.2023*
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन के क्रम में भारत नेपाल सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन मे व क्षेत्राधिकारी फरेन्दा के पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 03.12.2023 को थाना कोल्हुई पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र / रोकथाम अवैध तस्करी के दौरान जोगियाबारी घाट के पास से 60 बोरी धान लवारिस को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 निल/2023 धारा 111 कस्टम अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
https://youtu.be/C8HqaB5yGVE?feature=shared
*बरामद करने वाली पुलिस टीम का नाम* –
1- उ0नि0 अंजनी कुमार
2- कान्स0 अश्वनी कुमार
3-का0 सर्वेश कुमार
4-का0 इन्द्रजीत राजभर