योगी सरकार के टेबलेट से कक्षा रजिस्टर होगा डिजिटल:224स्कूल के गुरूजी ने दबे मन से लिए योगी सरकार का टेबलेट

लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय सभागार में बतौर मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी गुरुजी को टेबलेट देते हुए

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक


लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में शनिवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने 417 टैबलेट वितरण किया। जिसमे नौतनवा में 220 टेबलेट और लक्ष्मीपुर 197 टेबलेट दिया गया। कुल 224 विद्यालयों में दिया गया।

लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय की सभागार में टेबलेट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बिशिष्ठ अतिथि संतोष पांडेय


कार्यक्रम के सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।

बिशिष्ठ अतिथि संतोष पांडेय गुरुजी जी को टेबलेट देते हुए


टैबलेट वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों को कांवेंट स्कूलों के तर्ज पर विकसित कर रही है। टैबलेट से शिक्षकों का काफी सहुलियत मिलेगी। टैबलेट के माध्यम से विद्यालय के समस्त बच्चों का विवरण दर्ज किया जाएगा। प्रार्थना सभा से लेकर स्कूल बंद होने तक की गतिविधियों को ऑनलाइन किया जाएगा। बच्चों के रजिस्टर हाइटेक बनेंगे।


टैबलेट का क्रियान्वयन सही तरीके से हुआ तो शिक्षकों को अनावासक कार्यों से छुटकारा मिलेगा साथ ही समय की बचत होगी। कार्यक्रम को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सन्तोष पांडेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि टेबलेट मिलने से स्कूलों में शिक्षकों को ऑफ़लाइन रजिस्टर के बोझ से निज़ात मिलेगी।
इस दौरान बीईओ लक्ष्मीपुर सुदामा प्रसाद, नौतनवां बीईओ सी बी.पाण्डेय, बीडीओ अमित कुमार मिश्रा, धनप्रकाश‌ त्रिपाठी, मो ज़ावेद, जयदयाल, डा. देवेन्द्र राव, राम सेवक यादव, दिनेश यादव, चंद्र प्रकाश मिश्र, दुर्गा शंकर शुक्ल, सूरज राय, रामसहाय पांडे, परवेज अहमद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment