एसपी महराजगंज ने यातायात जागरूकता माह का किया समापन: सराहनीय कार्य करने वाले को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित-एसपी डॉ कौस्तुभ का देखें समापन का हाल

यातायात माह समापन के अवसर प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते एसपी डॉ कौस्तुभ

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

*पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा यातायात जागरुकता माह का किया गया समापन, सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों नुक्कड़ नाटक की टीम व आम जनता के “गुड सेमेरिटन” ( नेक आदमी )” को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित



यातायात माह- नवम्बर 2023 के समापन के अवसर पर आज दिनांक 30.11.2023 को सक्सेना चौराहा पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा0 कौस्तुभ द्वारा दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का शुभारम्भ किया गया जहां कार्यक्रम में उपस्थित सभी आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी ।

कार्यक्रम में यातायात माह के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों व एनसीसी कैडेट व सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आम जनता के “गुड सेमेरिटन” ( नेक आदमी )” को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर भविष्य में भी इसी प्रकार जनसहयोग की भावना से काम करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । इसके अतिरिक्त यातायात माह के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों में आयोजित यातायात जागरुकता सम्बन्धित क्विज/निबन्ध प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व सांत्वना पुरस्कार वितरित कर उन्हे अपने आस-पास के लोगों को भी यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरुक करने हेतु प्रेरित किया ।

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली श्री आनन्द कुमार गुप्ता प्रभारी यातायात निरीक्षक रामकृष्ण यादव, एव अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण छात्र/छात्राएं व सम्भांत व्यक्ति मौजूद रहे ।



उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशानुसार यातायात माह नवम्बर-2023 के दौरान जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/प्रभारी यातायात द्वारा पूरे माह स्कूलों/कॉलेजों/बस स्टैण्ड/चौराहा व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लाउडहेलर/पोस्टर/बैनर/पम्पलेट वितरीत कर यातायात नियमों के बारे में जागरुक करते हुए यातायात नियम का पालन करने हेतु अपील की गयी ।

यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले दुपहिया/चारपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया गया । जिसके परिणाम स्वरूप जनपदीय पुलिस द्वारा माह नवम्बर-2023 में यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 7833 चालान किए गए एवं 938750/- रूपये (नौ लाख अड़तीस हजार सात सौ पचास रूपये /-) का शमन शुल्क वसूला गया।

Leave a Comment