यूपी-महराजग
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्रीराम के विग्रह में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की तिथि 22 जनवरी 2024 को होना है जिसमें पूरे कार्यक्रम में सभी घरों तक निमंत्रण स्वरूप अक्षत को पंहुचाने की जिम्मेदारी विश्व हिंदू परिषद व संघ विचार परिवार ने अपने कंधे पर उठाया है।
उक्त कार्यक्रम की प्रारंभिक आयोजन पिछले 5 नवंबर को अयोध्या में निर्माणाधीन गर्भगृह से पूजित अक्षत कलश को पूरे देश के विहीप के अधिकारियों के द्वारा उनके विभाग मुख्यालयों को भेजा गया। अब ये कलश प्रत्येक संघ दृष्टि के जिला मुख्यालयों तक पंहुचाये जा चुके हैं।
इसी क्रम को आगे बढाते हुए परिषद अपने विचार परिवार के सहयोग व अपनी टोलियों के सहयोग से प्रत्येक घरों तक यह अक्षत पहुंचाने जा रहा है,जिसका घर घर वितरण आगामी 1 जनवरी से 15 जनवरी तक होना है,परिषद ने यह भी निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को अपनें गांव के मन्दिर को केंद्र मान कर प्रातः 10 बजे से पूजा कीर्तन सुंदरकांड पाठ आदि कराए जाएंगे।
इस कार्यक्रम की रूप रेखा तय करने के लिए परिषद के प्रांत सह मंत्री सगुन श्रीवास्तव,विभागमंत्री चंद्र प्रकाश मिश्र,हरिकेश पाठक,जिला उपाध्यक्ष रामसहाय पांडेय,संजय श्रीवास्तव,बजरंगदल जिला संयोजक सूरज मद्धेशिया,प्रखंड संयोजक मोहित शर्मा,भोला प्रसाद,सुग्रीम,उमाशंकर यादव,वीरेंद्र यादव ,दिलीप चौधरी सहित विचार परिवार के कार्यकर्ताओं ने एक व्यापक योजना तैयार की।
https://youtu.be/QhuXOHujNs8?feature