बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल में गुरूजी की मनमानी:बस्ती में सर्वशिक्षा अभियान का आदेश बेअसर-गुरु जी विलंब से खोलते स्कूल,समय के पहले लटका देते ताला-प्राथमिक स्कूल ककरहवा का हाल

प्राथमिक स्कूल ककरहा में लटका ताला


सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती-पूर्वांचल‌ बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक


बस्ती।यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल को संवारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं की जिससे गांव के नौनिहाल शिक्षा ग्रहण करें। कायाकल्प से लेकर ड्रेस कापी किताब तक का व्यवस्था देने में लगे हैं । जिससे शिक्षा का माहौल बने। लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक समेत जिम्मेदार अधिकारी पानी फेरने में लगे हैं ।जिसका नजारा जनपद के दुबौलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत सरैया अतिबल में स्थित प्राथमिक स्कूल ककरहवा में देखने को मिला।


विकासखंड दुबौलिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरैया अतिबल में स्थिति प्राथमिक विद्यालय ककरहवा शनिवार को दोपहर 02 बजे बन्द था। मीडिया टीम ने दोपहर 02 बजे प्राथमिक विद्यालय बन्द देखा तो गांव के विश्वस्त सूत्र बताते हैं की प्राथमिक विद्यालय ककरहवा का कोई समय बंद व खुलने का समय निर्धारित नही है।

कब विद्यालय खुलेगा एवं कब विद्यालय बन्द होगा। प्राथमिक विद्यालय ककरहवा पर दो शिक्षक तैनात है ।लेकिन दोनों शिक्षकों को सरकारी शासनादेश से नही मतलब है। तैनात शिक्षक मनचाहा डियूटी करते हैं। दोनों शिक्षकों के मनचाहा विद्यालय संचालित होने से नौनिहाल बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है।

प्राथमिक विद्यालय ककरहवा पर तैनात शिक्षक सर्व शिक्षा अभियान को चिढ़ा रहे हैं।डबल इंजन की सरकार में खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी तक मौन है ।

https://youtu.be/GJ2fy05SSSg?feature=sharedBreaking news letest maharajganj:पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के जंगल में मिला अज्ञात महिला का शव-पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर शव को सिनाख्त कराने में जुटी-जाने मिले अज्ञात शव‌ का हाल

Leave a Comment