भारती राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश के सचिव बनाए जाने को लेकर सुरेश चन्द साहनी स्थानीय लोगों ने फूलमाला पहनाकर कर प्रथम आगमन पर स्वागत किया है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का प्रदेश सचिव बनाए जाने से जनपद के कांग्रेसी खेमे समेत स्थानीय लोगों हर्ष है ।
सोमवार को दिन में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सुरेश चन्द साहनी के आवास पर पंहुच कर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता समेत तमाम लोगों ने फूल माला पहनाकर कर स्वागत किया है
श्रीसहानी तीन बार से अपने गृह क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं । भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष तो है ही।जनता के समस्या को लेकर गांधीवादी तरीके से आन्दोलनकारी भी है । जिन्होंने आंदोलन के जरिए चानकी पुल तटबंध,सड़क बिजली समेत क्षेत्र में तमाम कार्य करवाया है। जनता के बिच में मजबूत पकड़ होने के कारण आंदोलन में सफलता हासिल करने में माहिर हैं।
श्रीसहानी ने प्रदेश सचिव बनने के बाद प्रथम बार खूल कर भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री सांसद पंकज चौधरी पर बोले जनपद में पंकज चौधरी के नाम पर वोट नहीं है न ही अपने नाम पर कभी जनता के बिच वोट मांगते है।सांसद निधि बजट को लेकर बोलें मेरे क्षेत्र बताए कहा खर्च किया सांसद निधि।साहनी भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा की अब जनता के समस्या को लेकर संघर्ष होगा।प्रदेश देश में बेरोज़गारी व महंगाई चरम पर है ।भाजपा जनता से झूठे बोलकर जनता को छल रही है ।प्रदेश कांग्रेस की लोकप्रियता बढ़ा है । लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस सरकार बनाएगी।हाल में चुनाव हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जनता कांग्रेस के साथ है।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता व प्रधान ओहआब,जयप्रकाश शाही,पूर्व प्रधान अख्तर अली उर्फ सिबली,भोला पासवान,प्रधान पप्पु यादव,सतेन्द्र कुमार यादव, घनश्याम जायसवाल,कपिल देव,छोटकी,मोहित,परमहंस यादव,त्रियुगी ,मुस्तफा,नशईम, अरविंद कुमार विश्वकर्मा,चन्द्रभान यादव समेत सैकड़ों लोगों ने फूलमाला पहनाकर सहानी का स्वागत किया है।