गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
श्पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ० कौस्तुभ के कुशल निर्देशन में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी फरेन्दा के नेतृत्व में थाना प्रभारी मय हमराह मय वाहन सरकारी तथा मय एसएसबी टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र,तलाश वांछित,तलाश वारण्टी, रोकथाम अवैध तस्करी लटठहवा घाट राजमन्दिर मे मामूर होने के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर
ग्राम खजुरिहवा टोला राजमन्दिर के हरिराम साहनी पुत्र स्व0 तीरथ के घर के पीछे से 30बण्डल/गत्ता में जूता-जूती, चप्पल, लेडीज सूट,
साड़ी, पर्दा का कपड़ा,बेलबेट कपड़ा साल, पैण्ट कपड़ा आदि लावारिश हालत में बरामद हुआ। जिसको अन्तर्गत धारा 111कस्टम अधिनियम में दाखिल कर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवां रवाना किया गया ।
*बरामदशुदा माल का विवरण-*
30बण्डल/गत्ता में जूता-जूती, चप्पल, लेडीज सूट, साड़ी, पर्दा का कपड़ा, बेलबेट कपड़ा साल,पैण्ट कपड़ा आदि लावारिश हालत में बरामद
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 साकिर सिकन्दर अली
2.उ0नि0 रामरतन यादव
3.उ0नि0 संदीप कुमार वर्मा
4.हे0का0 रविप्रकाश
5.हे0का0 प्रद्युम्न
6.का0 आलोक पाल
7.का0 शेषनाथ गौड़
8.म0का0 आकांक्षा मिश्रा
9.म0का0 निधि चौधरी
*SSB टीम*
1.उ0नि0 कल्यान बरूआ
2.हे0का0 नीलम बहादुर
3.हे0का0 भोलानाथ
4.का0 गोविन्द कुमार
5.का0 ओमप्रकाश मिश्रा
6.हे0का0 राजू कुमार चौबे
7.का0 राजु कुमार