सात जन्मो का कसमें लेने वाली पत्नी ने डंडे सी पीट पीट कर पति की कर दी हत्या: गिरफ्तार-पुलिस ने भेजा जेल

डंडे से पीटकर पति की हत्या करने वाली गिरफ्तार पत्नी-सिद्वार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती

पत्नी ने डंडे से मारकर पति की करी हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल






बस्ती। जनपद के रुधौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामविलास पुत्र गोविंद निवासी ग्राम मुड़ाडीहा जप्ती द्वारा तहरीर दिया गया कि मेरे पुत्र राजाराम का उसकी पत्नी रेशमा से पारिवारिक विवाद को लेकर मार पीट हो रहा था परिजनों ने बताया कि रेशमा द्वारा डंडे से राजाराम को मार दिया। जिस से उसकी मृत्यु हो गई। पिता की तहरीर पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक रुधौली पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर


धारा 304 आईपीसी में अभियुक्ता रेशमा के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ग्राम मूड़ाडीह जप्ती से गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय हेतु रवाना किया गया।

Leave a Comment