*दिव्यांगजनो को लाभान्वित करने हेतु परीक्षण शिविरों के माध्यम से किया जाएगा लाभार्थियों का चयन
01 दिसंबर से सभी ब्लाकों में आयोजित किया जाएगा परीक्षण शिविर।
चयनित लाभार्थियों को मिलेगा सहायक उपकरण।
जिलाधिकारी ने दिया ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों के चयन का निर्देश।
महराजगंज, 18 नवंबर 2023, भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा जनपद महराजगंज में दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार विविध प्रकार के कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण, यथा-मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, हियरिंग ऐड, प्रोस्थेटिक लिम्ब आदि के निःशुल्क वितरण हेतु परीक्षण शिविरों का आयोजन निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार किया जा रहा है।
परीक्षण शिविर का आयोजन विकास खण्ड परिसर पनियरा में 01 दिसंबर को व विकास खण्ड परिसर फरेंदा में 02 दिसंबर को किया जाएगा। इसी प्रकार विकास खण्ड परिसर नौतनवा में 04 दिसंबर, मिठौरा में 05 दिसंबर, निचलौल में 06 दिसंबर, घुघली में 07 दिसंबर और सदर में 08 दिसंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा।
परीक्षण शिविरों में जनपद के ऐसे सभी दिव्यांगजन सम्मिलित हो सकते हैं, जिन्होंने विगत 3 वर्षों में भारत सरकार / राज्य सरकार या अन्य सामाजिक योजना के अन्तर्गत किसी शासकीय / अशासकीय / अन्य संस्था से कोई उपकरण प्राप्त न किया हो।
परीक्षण शिविर में दिव्यांगजन को प्रपत्र / अभिलेख के रूप में अपने साथ आधार कार्ड, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत यू०डी०आई०सी०कार्ड, सभी स्त्रोतों से रू० 22500 / प्रति माह से कम का आय प्रमाण-पत्र (राजस्व विभाग, मा०सांसद / मा० विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण-पत्र मान्य होगा) लाना अनिवार्य होगा।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि एडिप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए यू०डी०आई०डी० कार्ड अनिवार्य है। अतः ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने अबतक अपने यू०डी०आई०डी० कार्ड नहीं बनवाए हैं वे यथाशीघ्र पोर्टल https://swavlambancard.gov.in/ पर अपना आवेदन करते हुए सोमवार अथवा बृहस्पतिवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय, महराजगंज में दिव्यांग बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर अपना यू०डी०आई०डी० कार्ड अवश्य बनवा लें, अन्यथा की दशा में उन्हें लाभान्वित किया जाना संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय ए निर्देश दिया है कि शासन और प्रशासन कि मंशा है के अनुरूप उक्त योजना से जनपद के ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जाए। अतः जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत आयोजित होने वाले अपने नजदीकी परीक्षण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर योजना का लाभ उठायें।