महराजगंज, 18 नवंबर 2023, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी ने छठ के अवसर पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
जिलाधिकारी श्री अनुनय झा ने छठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ का पर्व सभी के जीवन में खुशियां और सफलता लेकर आए। छठी मैया हमें आशीर्वाद देने के लिए हमेशा मौजूद रहें और भगवान सूर्य हमें खुशहाल जीवन की ओर मार्गदर्शन करने के लिए हमेशा मौजूद रहें। सभी जनपदवासियों को छठ पर्व की हार्दिक शुभाकमाएं।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने कहा सूर्य देव की आराधना और छठी मैया के आशीर्वाद से, सभी जनपदवासियों की बाधाएं दूर हों और सभी के जीवन में खुशहाली आए। खरना की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार राय ने अपने बधाई संदेश में कहा कि छठ पूजा के इस पावन पर्व पर, सभी जनपदवासियों पर छठी मैया की कृपा बनी रहे और उनके आशीर्वाद से सदैव आनंद और उल्लास मे रहें।