अच्छे प्रदर्शन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई – हसीन जहा
मोहम्मद शमी की बीवी हसीन जहां ने कहा है, अगर शमी अच्छा खेलकर ज्यादा कामाएगा, तो हमारे परिवार का भविष्य सिक्योर रहेगा। हसीन ने आगे कहा, मैं अच्छे प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम को बधाई दूंगी लेकिन शमी को नहीं। वह इस लायक नहीं है। वह अच्छा कर रहा है, यह हमारे परिवार के लिए अच्छी बात है। हसीन जहां ने यह बयान न्यूज नेशन पर दिया। आपको बताते चलें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच अब तक कानूनी तौर पर तलाक नहीं हुआ है। फिलहाल दोनों अलग रह रहे हैं।
हाल ही में हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर अमरोहा, उत्तर प्रदेश में एक भैंसे के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उस पोस्ट में हसीन जहां ने लिखा था, मैं और अमरोहा का भैंसा! अभी तो मैं इसका दूध ले रही हूं, कुछ दिन बाद इसका मीट खाऊंगी। मोहम्मद शमी का जन्म यूपी के अमरोहा शहर में हुआ था। इस पोस्ट पर मोहम्मद शमी के फैंस ने हसीन जहां को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
फैंस को लगा कि हसीन जहां मोहम्मद शमी पर निशाना साथ रही हैं। आलोचना भरे इस पोस्ट के बाद हसीन जहां की ओर से मोहम्मद शमी की तारीफ किसी को हजम नहीं हो रही। आलोचकों का कहना है की हसीन जहां की नजर मोहम्मद शमी की कमाई पर है। हसीन जहां के ताजा बयान पर लोगों को इसलिए हैरानी हो रही है क्योंकि वे मोहम्मद शमी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने और दूसरी महिलाओं से संबंध रखने जैसे कई संगीन आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि मोहम्मद शमी ने दुबई में एक पाकिस्तानी से पैसे लिए थे। इन आरोपों के कारण मोहम्मद शमी ने 3 बार जान देने की कोशिश की थी। मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए 4 मैच खेल कर सबसे ज्यादा 16 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने सिर्फ 4.30 की इकोनॉमी से रन दिए हैं।