ब्रेकिंग न्यूज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में हाइवे पर बाइक से बाइक टकराई-दो युवको की मौत

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

हाईवे पर दो बाइकों में हुई टक्कर, हादसे में दो युवकों की मौत



ललाइन पैसिया नेशनल हाईवे पर बुधवार को रात करीब नौ बजे दो बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार, कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा परसौनी निवासी विनोद साहनी (38 ) एवं ग्राम पंचायत कोट कम्हरिया निवासी अनिल साहनी (32) नेशनल हाईवे से बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान दोनों पैसिया ललाइन के पास पेट्रोल पंप के आगे घायलावस्था में मिले। लोगों का कहना है कि आपस में बाइक के टक्कर से यह घटना हुई है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सीएचसी लक्ष्मीपुर लाया गया, जहां कुछ देर बाद डॉ. अतुल ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।


इस संबन्ध में चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर सोभनाथ यादव ने बताया कि अस्पताल पर परिजनों को बुलाया गया है। तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment