गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब
जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के एक ग्राम पंचायत के प्रधान ने गांव के गरीब परिवार को दीपावली पर्व पर दर्जनों लोगो को अंगवस्त्र व मिष्ठान वितरण कर दीपावली की खुशियां बाटा है । जिससे गरीब परिवार के लोगों में दीपो के खुशहाली जगमग हो गया परिवार।
पैसिया ललाइन के प्रधान बलिराज यादव ने गांव के दर्जनों गरीब परिवार को रविवार को दिन में दीपोत्सव पर्व पर अंग वस्त्र व मिष्ठान वितरण कर गरीबो से आशीर्वाद प्राप्त किया।वही अंगवस्त्र व मिष्ठान मिलने से दर्जनों गरीब परिवार के लोगो में दीपावली पर्व पर दिल में जगमग हो गया दीपावली पर्व । प्रधान बलिराज यादव को गांव के गरीबों ने इस अवसर पर दिल से आशीर्वाद भी दिया।