अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया राजेश कुमार सोनकर का दीपोत्सव पर्व पर गरीबो से दिखा लगाव:मंदिर पर पंहुच गरीबो में दीपोत्सव का समान सौपा-गरीबो खिले पर्व पर चेहरे

गरीब महिलाओं व बच्चों को वितरण करते दीपोत्सव पर्व के लिए सामग्री अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया

अर्जुन यादव देवरिया ब्यूरो

*अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राजेश कुमार सोनकर द्वारा दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर खुखुन्दू थाना क्षेत्र के जैनपुर रोड पर स्थित मन्दिर पर जाकर गरीब महिलाओं एवं बच्चों को मिठाईयाँ, मोमबत्ती, फल,फूल एवं मुर्तियाँ आदि वितरित कर उनके साथ दीपावली पर्व मनाया गया और दीपावली की शुभकामनाएँ दी गयी।



अवगत कराना है कि आज दिनांक 11.11.2023 को दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राजेश कुमार सोनकर द्वारा थाना खुखुन्दू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जैनपुर रोड स्थित मन्दिर में गरीब महिलाओं एवं बच्चों में मिठाईयाँ, मोमबत्ती,फल, बिस्किट आदि वितरित कर उनके साथ दीपालवी पर्व मनाया गया और सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएँ दी गयी । महोदय द्वारा गरीब बच्चो में उपहार वितरित किए गए व सभी को कभी अकेला न समझने का भरोसा भी दिलाया। पुलिस के साथ दिपावली मनाकर सभी बच्चों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे ।

Leave a Comment