छत की कुंडी से रस्सी के सहारे युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

छत की कुंडी से रस्सी के सहारे युवक ने लगाई फांसी

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारायनपुर निवासी 22 वर्षीय युवक ने छत की कुंडी से रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।


आपको बताते चलें कि थाना क्षेत्र के घनश्याम चौधरी पुत्र राम बहादुर चौधरी उम्र तकरीबन 22 वर्ष नारायनपुर तिराहे पर स्थित अपनी टेंट हाउस की दुकान पर रहते थे। दुकान के अंदर छत की कुंडी से रात्रि में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजन दुकान पर आए तो देखा उक्त युवक छत में लगी कुंडी से रस्सी के सहारे फांसी पर लटक रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा थाने पर घटनाक्रम की जानकारी दी गई। प्राप्त सूचना पर आनन फानन में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज रामफल चौरसिया दल बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम को सूचना देकर बुलाते हुए जांच व शव को पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही की गई। घटनास्थल पर लोगो का जमावड़ा लगा रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]