बीआरसी एकेडमी बांसखोर कला में आयोजित हुई रंगोली प्रतियोगिता

बीआरसी एकेडमी बांसखोर कला में आयोजित हुई रंगोली प्रतियोगिता

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद के तहसील क्षेत्र रूधौली के अंतर्गत बांसखोर कला स्थित बीआरसी एकेडमी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

https://youtu.be/E7SiVafTXCM?feature=shared


आपको बताते चलें की रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 6 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा तीन के छात्रों का रहा तथा द्वितीय स्थान कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों का रहा एवं तृतीय स्थान कक्षा प्रथम के बच्चों का रहा। रंगोली प्रतियोगिता का अवलोकन विद्यालय प्रबंधक वंदना शुक्ला निदेशक सुनील शुक्ला एवं प्रधानाचार्य अजय कुमार पांडेय सहित कार्यक्रम संयोजक हिमांशु सिंह, देव प्रताप सिंह, रिंकी, नीलम तथा पूजा ने किया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक / अध्यापिकाएं मौजूद रही।

Leave a Comment