भाकियू अध्यक्ष समेत ग्रामीणों ने रोहिन नदी से बचाव के लिए डीएम महराजगंज को सौपा ज्ञापन-समय से बचाव के लिए रोहिन नदी पर काम कराने की मांग

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब

नेपाल राष्ट्र से निकलने वाली रोहिन नदी से 25 अवादी के बचाव के लिए भाकियू अध्यक्ष समेत स्थानीय लोगो ने डीएम महराजगंज को ज्ञापन देकर समय से बचाव का कार्य कराने की मांग किया है ।

सोमवार को दिन में भाकियू जिलाध्यक्ष सुरेश चंद सहानी , ओमप्रकाश मौर्य समेत स्थानीय दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम महराजगंज को ज्ञापन देकर मांग किया है कि रोहिन नदी से सटे ग्रामीणो की आवादी लगभग 25000 है ।

रोहिन नदी कटान करते करते अनेक गांव के मजरे से सटे तट बंध के समीप पंहुच गई है । इतना ही नही कई मजरे के सटे तट बंध होने से पानी का निकास न होने जलजमाव हो जाता है । जिससे स्थानीय लोगों समेत मवेशियों को काफी समस्या हो जाता है।

दिए गए ज्ञापन में लिखा है फाटकदार पुलिया व कटान से बचाव के लिए तटबंध के सटे पत्थर का ठोकर सिंचाई विभाग द्वितीय से लगवाने का समय से निर्देश दिया जाए। जिससे समय रहते बचाव हो सके।इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]