यूपी महराजगंज जनपद के
कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा में शुक्रवार की शाम बकरी चराने को लेकर जमकर मार पीट हुआ था जिसमे दोनो पक्षों से चार महिला बच्चो समेत दो पुरूष सहित आठ घायल हो गए थे ।
उक्त ग्राम जंगल गुलरिहा में मालती देवी अपने बकरी को लेकर चकमार्ग पर जा रही थी।जिसे लेकर दूसरा पक्ष राकेश मौर्या शाम को घर आते समय बकरी खेत में खाने को लेकर बाद विवाद बढ गया।कुछ ही देर बाद मामला मार पीट में बदल गया था ।जहा एक पक्ष राकेश,राधा,अन्तिमा,संध्या,आलोक तो वही दूसरे पक्ष से मालती,संजू,रामललित घायल हो गए।
सूचना पाकर पहुंची कोल्हुई पुलिस ने घायलों को सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया था वही राकेश की हालत गम्भीर देख डाक्टरों बीआरडी गोरखपुर रेफर कर दिया था जिसमें आज इलाज के दौरान राकेश की मृत्यु हो गई वही इस घटना से गांव में मातम छा गया । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गांव में दो थानों की पुलिस तैनात की गई है जिससे विवाद न हो सके ।
इस सम्बन्ध में सीओ फरेन्दा अनुज कुमार सिंह ने बताया की 3 नवम्बर को एक खेत में बकरी चली गई थी जिसको लेकर दो पक्षों मे मारपीट हो गया था दोनो पक्षों के खिलाफ सम्बन्धित धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।आज एक पक्ष के राकेश मौर्या का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दुःखद मुत्यु हो गई है ।
तहरीर के आधर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया जिससे कोई अन्य विवाद न हो सके । वही इस सम्बन्ध में मृतक के भाई और ग्रामीण ने बताया बकरी चराने को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला किया था जिससे राकेश मौर्य की मौत हुई है और कई लोग घायल है ।