प्रधान मोलई प्रजापति बैजनाथपुर ऊर्फ चरका ने जयकारा के बिच ग्राम पंचायत कोनघुसरी में फीता काट किया रामलीला का शुभारंभ

सुरज कुमार मद्धेशिया-नौतनवा संवाददाता

बैजनाथपुर उर्फ चरका के प्रधान मोलई प्रजापति ने कोनघुसरी में रामलीला मंच का फीता काट कर किया उदघाटन साथ में बैजनाथपुर उर्फ चरका के समाज सेवी देवी शंकर पाठक भी मंच पर मौजूद रहे है।

नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के कोनघुसरी चौराहे पर हो रहे रामलीला मंच का फीता काट कर उद्घाटन करते बैजनाथपुर उर्फ चरका के वर्तमान प्रधान मोलई प्रजापति साथ में बैजनाथपुर उर्फ चरका के समाज सेवी देवी शंकर पाठक ने मंच साझा किया
यह रामलीला को देखने के लिए बहुत दूर दूर से लोग आते हैं यह रामलीला 5 दिनों तक चलेगा रामलीला का पाठ अच्छे कलाकारों द्वारा किया जा रहा है जिससे रामलीला देखने वाले दर्शक बहुत दूर दूर से लोग आते हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]