हक की बात जिलाधिकारी के साथ”आज

अर्जुन यादव देवरिया

*”हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम 31 अक्टूबर को*

_*देवरिया(सू0वि0) 30 अक्टूबर।*_  जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर ने बताया है कि जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह के निर्देशानुसार मिशन शक्ति 4.0 कार्यक्रम के अंतर्गत 31 अक्टूबर को अपराह्न 2 बजे विकास भवन के गांधी सभागार में “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित है, जिसमें यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा तथा दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं हेतु न्यूनतम 02 घंटे के लिये पारस्परिक संवाद किया जायेगा।

Leave a Comment