सोहगी बरवा बन्य जीव प्रभाग एकमा लक्ष्मीपुर बन रेंज डिपी के पास पुलिस टीम व लूटेरे बदमाशों के साथ हुआ मुठभेड़: एक बदमाश को लगी गोली समेत दो गिरफ्तार
पुलिस अधिक्षक महराजगज ने किया घटना का अनावरण
महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सोहगी बरवा बन्य जीव प्रभाग एकमा लक्ष्मीपुर बनरेंज डिपो के समीप पुलिस टीम व लूटेरे बदमाशों के बिच सोमवार को भोर में मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश को गोली लग जाने से वह गिर गया।जब की दूसरे उसके साथी भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया।
घायल बदमाश को पुलिस स्थानीय अस्पताल पर इलाज के लिए ले गई। लेकिन हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
घटना का अनावरण पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ कौस्तुभ ने करते हुए बताया की 11 अक्टूबर 023 को पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर ओवर ब्रीज के पास कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी से स्वीफ्ट डिजायर कार लेकर भाग जाने की घटना कारित की गयी। वादी शिवकुमार यादव पुत्र विजय बहादुर यादव नि0 ग्राम बागापार पोस्ट कतौर थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया जो पेशे से ड्राइवर है, द्वारा थाना स्थानिय पर सूचना दी गयी की अभियुक्तो द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन से नेपाल के लिए मेरी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर को बुक किया गया था। जिसके संबंध में थाना पुरन्दरपुर पर मुकदमा अपराध संख्या-284/23 पंजीकृत किया गया था । तथा उन्ही अज्ञात अभियुक्तो द्वारा थाना क्षेत्र फरेन्दा मे दिनांक 17.10.23 को कार ड्राइवर से गाड़ी छिनने का प्रयास किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना फरेन्दा पर मु0अ0स0 439/23 पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के पर्यवेक्षण में पाँच टीमें गठित की गई थी-सोमवार को भोर में लगभग लगभग साढ़े चार बजे बृहद ग्राम एकमा लक्ष्मीपुर बन रेंज डिपो के समीप पुलिस टीम से लूटेरे बदमाशों से मुठभेड़ मे एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसको चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया था।
सन्तराम साहनी उर्फ कोके पुत्र छोटकन निवासी बैकुण्ठपुर टोला गंगापुर थाना परसामलिक जनपद महराजगंज औ 41 वर्ष। (पुलिस अभिरक्षा मे.) अर्जुन भुज उर्फ कृष्णा भुज पुत्र जोगी भुज निवासी रोहीडी गावं पालिका नं0 3 लक्ष्मीनगर थाना धकधई जिला रुपनदेही राष्ट्र नेपाल 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया एक अदद देशी तमन्चा .315 बोर 01 जिन्दा 01 खोखा कारतूस ,एक अदद स्वीफ्ट डिजायर कार बरामद किया गया।
गिरफ्तार हुए लूटेरे बदमाशों का अपराधिक इतिहास जाने -अभियुक्त संतराम ऊर्फ कोका1. मुकदमा अपराध संख्या 284/23 धारा 392/411/413/417/488/489ipc थाना पुरन्दरपुर ,2.मुकदमा अपराध संख्या 321/23 धारा 307/34ipc व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पुरंदरपुर
3.मुकदमा अपराध संख्या 158/2007 धारा 392 ipc थाना पारसमलिक, 4. मुकदमा अपराध संख्या 1672007 धारा 60आबकारी अधिनियम ,5.मुकदमा अपराध संख्या 1028/2008 धारा 60आबकारी अधिनियम थाना परसा मलिक ,6. मुकदमा अपराध संख्या 105/2015 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है।
मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम-थानाध्यक्ष पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव,थानाध्यक्ष फरेंदा अजीत प्रताप सिंह
,थानाध्यक्ष कोल्हुई दिनेश कुमार,एसओजी व स्वाट टीम,उ0नि0 महेंद्र यादव (प्रभारी SOG टीम ) (2) उ0नि0 अखिलेश प्रताप सिंह (प्रभारी स्वाट टीम) (3) हे0 का0 शैलेन्द्र नाथ त्रिपाठी SOG टीम (4) का0 हृदय यादव SOG टीम (5) का0 राम आशीष यादव SOG टीम 6 हे0 का0 मो0 कुतुबुद्दीन SOG टीम (7) हे0 का0 धीरेन्द्र कुमार मिश्रा स्वाट टीम (8) का0 राजीव यादव स्वाट टीम