मां कोटही देवी मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार:ग्राम प्रधान बोकवा रामनाथ वर्मा का दिखा विकास के साथ धर्म से लगाव

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज जनपद के नौतंनवा तहसील के ग्राम पंचाय बोकवा में गांव के विकास के साथ ही मां कोटही देवी के मंदिर का भी विकास हुआ।मंदिर की छबि व स्वच्छता को देखने से मिल रहा है। जिससे गांव के लोगो में हर्ष है ।

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोकवा में मां कोटही देवी की मंदिर स्थित है ।ग्राम प्रधान गांव के चौमुखा विकास के साथ गांव के सामाजिक व धार्मिक कार्यों में विशेष रूचि रखते है ।जिसका नजारा मां कोटही देवी के मंदिर के जीर्णोद्धार से देखने को लेकर मिल रहा है ।मां कोटही देवी मंदिर के जीर्णोद्धार से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

Leave a Comment