शारदीय नवरात्रि में स्थापित श्री दुर्गा पूजा बैदिक मंत्रोच्चारण कर हवन से हुआ समापन

सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती

वैदिक मंत्रोंच्चारण के मध्य हुआ श्री दुर्गा पूजा हवन समापन

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती



बस्ती। शारदीय नवरात्र के अंतिम चरण में नवमी तिथि को ग्राम पंचायत सरैया में विद्वान निर्मल त्रिपाठी के मुखारबिंदु मंत्रोचारण के बीच हवन कार्यक्रम के पश्चात कन्या भोज व प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ।


आपको बताते चलें कि नवयुवक आदि शक्ति कमेटी ग्राम पंचायत सरैया द्वारा विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय परिसर सरैया में अनुष्ठान किया गया था। कमेटी प्रबंधक धर्मेंद्र यादव ने कहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति व संस्कृति को बढ़ावा देना है।

कमेटी सदस्य महेश यादव, कुलदीप यादव ने क्षेत्रवासियों से कल विषर्जन में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। कमेटी संयोजक पत्रकार सिद्धार्थ शुक्ला ने कमेटी के सदस्यों से शासन-प्रशासन की मंशा पर प्रकाश डालते हुए शांतिपूर्ण विषर्जन की कामना माता के दरबार की इस दौरान राघवेंद्र यादव, विवेक यादव, दीपक यादव, सुरेंद्र, राहुल यादव, धीरेंद्र यादव, पिंकू यादव आदि तमाम भक्तजन मौजूद रहे।

Leave a Comment