महराजगंज, 22 अक्टूबर 2023, जिलाधिकारी श्री अनुनय झा ने ग्राम पंचायत सिसवा अमहवा में मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित अन्नप्राशन कार्यक्रम में 08 बच्चियों का अन्नप्राशन किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि अन्नप्राशन हमारी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य बच्चों के सही पोषण व बच्चे के संतुलित भोजन के विषय में माता व परिवार के अन्य सदस्यों को जागरूक करना है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया की विभाग द्वारा गोद भराई व अन्नप्राशन जैसे कार्यक्रम का उद्देश्य है बच्चों के सही पोषण के विषय में माता–पिता को जागरूक करना। इसलिए सभी लोग ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें और इसे सामुदायिक कार्यक्रम का रूप दें। उन्होंने आगे कहा कि आज अष्टमी के दिन आठ बच्चियों का अन्नप्राशन किया गया है। बेटियां देवी का अवतार हैं। इसलिए माता–पिता बिना किसी भेदभाव के बेटियों को भी अच्छा पोषण व अच्छी शिक्षा दें। ये बेटों से भी बड़ा सहारा बनेंगी। उन्होंने सभी से अपील की हम नवरात्रि में ये शपथ लें कि बेटियों की सुरक्षा व उनको सशक्त करने के लिए व्यक्तिगत व सामूहिक रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने प्रकृति जो कि मातृशक्ति है, उसकी सुरक्षा के लिए भी लोगों से पराली को न जलाने की अपील की। कहा कि पराली को जलाने के बजाय प्रशासन को उपलब्ध कराएं। प्रशासन इनको गोवंशीय पशुओं के लिए इस्तेमाल करेगा। इससे पर्यावरण और गोवंश दोनो की रक्षा होगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र सिसवा अमहवा में जिलाधिकारी महोदय ने नैंशी, आराध्या, रिया, अनन्या, आराध्या, अशिता, दिव्या, वेदिका और सुंदरी सहित आठ बच्चियों का अन्नप्राशन किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके पूर्व जिलाधिकारी महोदय ने केंद्र के पोषण वाटिका में आंवला के पौध का रोपण भी किया।
उन्होंने बताया की जनपद के कुल 3164 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 12768 बच्चियों का अन्नप्राशन आज कराया गया। इस अवसर पर लोगों को महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीडीपीओ सदर, मुख्य सेविका सहित बच्चियों के माता–पिता उपस्थित रहे।