महिला सहायता प्रकोष्ठ(परिवार परामर्श केन्द्र)जनपद महराजगंज:प्रेम पूर्वक जीवन यापन के कराया सफल समझौता-हसी खुशी से लौटे अपने आशियाना

गजेंद्र नाथ पांडेय


*महिला सहायता प्रकोष्ठ(परिवार परामर्श केन्द्र)जनपद महराजगंज:प्रेम पूर्वक जीवन यापन के कराया सफल समझौता-हसी खुशी से लौटे अपने आशियाना

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में संचालित महिला सहायता प्रकोष्ठ (परिवार परामर्श केन्द्र) जनपद महराजगंज में प्राप्त प्रार्थना पत्र दिनांक 05.10.2023 को आवेदिका के द्वारा पारिवारिक विवाद के संबंध में प्रा० पत्र दिया था जिसके संबंध में उक्त प्रकरण में दोनों पक्ष दि0-21.10.2023 को उपस्थित आये काउंसलिंग किया गया तथा समझाया-बुझाया गया उक्त मामले के दोनो पक्ष आपसी तालमेल में सुलह-समझौता कर लिए है तथा प्रेमपूर्वक एक साथ जीवन यापन करने के लिए राजी खुशी होकर अपने घर गये ।

*काउसलिंग टीम*
1. उ0नि0 रंजना ओझा
2.उ0नि0 रामप्रकाश राय
3.हे0का0 शोएब खाँ
4.म0का0 गरिमा यादव
5.म0का0 प्रिया सिंह
6.म0का0 नीतू वर्मा
[21/10, 10:50 pm] पटेल रिपोर्टर: *प्रेस नोट*
*कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज,दि0 21.10.2023*
*थाना सिन्दुरिया पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त किया गया गिरफ्तार*



श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा० कौस्तुभ के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्ग दर्शन में, क्षेत्राधिकारी सदर अजय सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष मनीषा सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 अंजनी कुमार मय टीम के द्वारा मु0अ0सं0269/23 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अभिमन्यु श्रीवास्तव पुत्र धृतराज श्रीवास्तव उम्र 23 वर्ष निवासी शेखुवानी थाना परसामलिक जनपद. महराजगंज को हरिहरपुर पोखरा के पास से दिनांक 20/10/2023 को समय करीब 21.10 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*नाम पता वांछित अभियुक्त* -अभिमन्यु श्रीवास्तव पुत्र धृतराज श्रीवास्तव उम्र 23 वर्ष निवासी
शेखुवानी थाना परसामलिक जनपद. महराजगंज
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय* – हरिहरपुर पोखरा के पास, 20/10/2023 समय
21.10 बजे
*अपराधिक इतिहास का विवरण* मु0अ0सं0 269/23 धारा 379/411 भादवि

*बरामदगी*
1. 01 अदद आधार कार्ड छाया प्रति
2. 01 अदद पैन कार्ड की छाया प्रति संजय जायसवाल निवासी मोहनापुर
3. 500 र के 80 नोट कुल 40,000 रुपये
4. 01 अदद विद्युत होल्डर प्लास्टिक के
5. 02 इंच की लम्बाई की 05 अदद सफेद काटी
6. 01 अदद 10 रु का सिक्का
7. 01 अदद मोबाईल vivo y20 A
8. छल्ले सहित 07 चाभी मोटर साईकिल व लौकर

*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1. उ0नि0 श्री अंजनी कुमार
2. का० अनिल कुमार
3. का0 हृदयानन्द यादव

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared