ठुठीबारी एसओ, उपनिरीक्षक व मुख्य आरक्षी निलंबित:दो पिकअप पर लदा हुआ पकड़ा था बकरी-कार्यवाई व सूचना न देने पर पुलिस अधीक्षक ने उठाया कदम

गजेंद्र नाथ पांडेय



जनपद महराजगंज द्वारा थाना ठुठीबारी पर दो पिकअप बकरियां बरामद होने के प्रकरण मे थाना प्रभारी द्वारा समुचित विधिक कार्यवाही न करने व उच्चाधिकारी गणों को सूचना देने में शिथिलता बरतने के दृष्टिगत थानाध्यक्ष समेत एक उपनिरीक्षक व एक मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा महिला थाना प्रभारी उ.नि. कंचन राय को थाना प्रभारी ठुठीबारी बनाया गया है, साथ ही म.उ.नि. रंजना ओझा को प्रभारी महिला थाना नियुक्त किया गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]