संयुक्त रूप से अग्निशमन अधिकारी व एसएचओ ने देवी पंडाल समेत अन्य संस्थानों का किया जांच

गजेंद्र नाथ पांडेय



आज दिनांक 21.10.2023 को सिसवा ,निचलौल कस्बे में बृहद स्तर के पंडाल राम जानकी परिसर सिसवा, दूरभाष केंद्र परिसर रेलवे स्टेशन सिसवा, पुलिस चौकी रोड सिसवा आदि पण्डालों की अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाएं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी महाराजगंज, प्रभारी अग्निशमन केंद्र निचलौल, सिसवा एवं SHO कोठीभार द्वारा संयुक्त रूप से चेक किया गया तथा पंडाल समिति सदस्यों को पंडाल में निकास व्यवस्थाएं अवरोध मुक्त रखना ,भीड़ नियंत्रण ,विद्युत वायरिंग ठीक रखना ,एलपीजी सुरक्षा के बारे में बताते हुए पंडाल परिसर में पर्याप्त पानी के ड्रम ,बालू एवं फायर एक्सटिंग्विशर रखने हेतु निर्देशित करते हुए फायर एक्सटिंग्विशरो के उपयोग के बारे में प्रशिक्षण देकर पण्डालों के अग्नि सुरक्षा संबंधी पंपलेट वितरित करते हुए जागरूक किया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]