हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए 55,08,206 पंजीकरण :यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं में घटे 3.76 लाख विद्यार्थी

सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए 55,08,206 पंजीकरण 

*यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं में घटे 3.76 लाख विद्यार्थी*

*हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए 55,08,206 पंजीकरण* 

*2023 की तुलना में 2024 की बोर्ड परीक्षा में कमी*

*पिछले साल 58,84,634 विद्यार्थियों का था रजिस्ट्रेशन*

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए छात्र-छात्राओं की संख्या में 3,76,428 की कमी आई है। फरवरी 2024 में प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं-12वीं में 55,08,206 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था। जबकि पिछले साल 58,84,634 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। बोर्ड ने कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए दस अक्तूबर तक मौका दिया था।छात्र संख्या में कमी का एक बड़ा कारण पिछले सालों में परीक्षा के दौरान बरती जा रही सख्ती है।

इसके चलते नकल के सहारे बोर्ड परीक्षा में पास होने की प्रवृत्ति वाले अभ्यर्थियों ने दूरी बनाई है।कक्षा नौ व 11 में 52,83,757 विद्यार्थियों ने अग्रिम पंजीकरण कराया है। गौरतलब है कि 2022 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए क्रमश 27,81,645 व 24,10,971 कुल 51,92,616 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। बोर्ड ने परीक्षा की तैयारियां भी तेज कर दी है। परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है।

https://www.youtube.com/live/PuV2q6RNr6Y?feature=shared
*शिक्षक संकुल की बैठक में बच्चों को निपुण बनाने पर दिया गया जोर*

*संकुल स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय देवभरिया हुआ में संपन्न



सिद्धार्थनगर।बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक संकुल के विद्यालयों को दिसंबर तक निपुण विद्यालय बनाने के लिए लक्ष्य तय किया है जिसके तहत महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ०प्र० के आदेशानुसार प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया जाना है । उक्त आदेश के क्रम में मंगलवार को न्याय पंचायत गौरा बाजार में संकुल स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय देवभरिया में किया गया।एजेंडा के अनुसार नोडल शिक्षक संकुल शिव प्रकाश पांडेय द्वारा बैठक के वातावरण को सहज व सीखने- सिखाने को अनुकूल बनाने हेतु बताते हुए बैठक को प्रारम्भ किया गया ।बैठक में शिक्षक संकुल को अपने विद्यालय को दिसंबर 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।नोडल शिक्षक संकुल शिव प्रकाश पांडेय शिक्षक संकुल दिलीप कुमार पांडेय,कृष्ण चंद्र और मिर्जा महबूब हसन सभी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक संकुल के विद्यालय दिसंबर 2023 तक अवश्य निपुण हो जाना चाहिए।निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पांच बिंदु के टूलकिट का प्रयोग करना होगा।

इसके तहत शिक्षकों का कक्षा आवंटन व कार्य विभाजन, संदर्शिका आधारित शिक्षण योजना का प्रयोग, छात्रों का आंकलन व रेमेडियल आदि के साथ ही समुदायिक सहभागिता व अभिभावक के साथ संपर्क, शिक्षक छात्र के बीच आत्मीय संबंध बनाना शामिल है। इसे प्राथमिकता के आधार पर लागू करना होगा। बैठक मे दिलीप कुमार पांडेय,कृष्ण चंद्र,मिर्जा महबूब हसन, शिव प्रकाश पांडेय,दिनेश चन्द्र,मेवा लाल,हरिद्वार मौर्य,अमित कुमार पांडेय,ग्राम सेवक मौर्य,विजय कुमार राय,राम कृष्ण पाठक,विनीत कुमार,भोला नाथ यादव आदि लोग मौजूद रहे।



*प्रवेश न देने वाले आगरा के नेमिनाथ कॉलेज की मान्यता खत्म*

*छात्रों की शिकायत के बाद नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी ने उठाया सख्त कदम*

लखनऊ। विशेष संवाददाता।आयुष छात्रों को काउंसलिंग में कॉलेज आवंटित होने के बाद भी उन्हें प्रवेश न देना आगरा के नेमिनाथ होम्योपैथी कॉलेज को महंगा पड़ गया। नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी ने इस मामले में कठोर रुख अपनाते हुए कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी है। वहीं कॉलेज की जमानत राशि भी जब्त कर ली गई है। कमीशन की इस कार्रवाई से बाकी कॉलेजों में हड़कंप की स्थिति है।नीट पीजी के कुछ सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के जरिए आगरा का नेमिनाथ होम्योपैथी कॉलेज अलॉट हुआ था। मगर कॉलेज ने प्रवेश देने से इंकार कर दिया। कॉलेज की ओर से कहा गया कि यहां प्रवेश न लें वे इस बार कॉलेज संचालन नहीं करना चाहते। छात्रों ने इसकी शिकायत आयुष विभाग के अधिकारियों से की। विभाग की ओर से इस संबंध में नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी को सूचना दे दी गई। होम्योपैथी निदेशक डा. अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि कमीशन ने सख्ती दिखाते हुए नेमिनाथ कॉलेज की यूजी की 100 और पीजी की 36 सीटों की मान्यता वापस ले ली है।



*प्रमुख सचिव बोलीं पूरी सतर्कता बरत रहा विभाग*

आयुष विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी ने कहा है कि आयुष यूजी काउंसलिंग 2023-24 को लेकर प्राप्त सूचनाओं एवं शिकायतों पर विभाग द्वारा पूरी सतर्कता एवं निगरानी बरती जा रही है। प्रमुख सचिव आयुष ने बताया कि कॉलेज बदलने की शिकायत करने वाले 29 अभ्यर्थियों की सीट यथावत रखी गयी है। सभी 29 अभ्यर्थियों द्वारा उनके साथ हुई घटना की एफआईआर नजदीकी थाना में दर्ज कराई गई है। उन सभी सूचनाओं को संकलित कर बोर्ड की तरफ से निदेशक होम्योपैथी अरविंद वर्मा द्वारा विभूतिखंड थाने में आईपीसी की धारा 420 एवं सूचना प्रोद्योगिकी एक्ट की धारा 66 बी के अंतर्गत एफआईआर पंजीकृत करा दी गयी है।





*एलयू के दीक्षांत में इसरो अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि*

*दीक्षांत समारोह के लिए 6 दिसंबर की तारीख तय*

*एसके अग्रवाल के नाम से दिया जाएगा नया मेडल*

लखनऊ, संवाददाता।लखनऊ विश्वविद्यालय में 6 दिसंबर को 66वें दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। लगभग 53 हजार विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। मंगलवार को हुई कार्य परिषद् की बैठक में यह फैसला लिया गया।एलयू में दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आयोजन समिति का चेयरमैन रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल मिश्रा को नियुक्त किया जा चुका है। जिनकी अगुवाई में ही पूरे दीक्षांत समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी। मंगलवार को 66वें दीक्षांत समारोह की तारीख भी तय कर दी गई है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि एलयू का दीक्षांत समारोह 6 दिसंबर को होना सुनिश्चित हुआ है। इसमें मुख्य अतिथि भारतीय स्पेस रिसर्च संस्थान के अध्यक्ष एस. सोमनाथ हो सकते हैं। समारोह में कुल 197 मेडल दिए जाएंगे जिसमें 15 मेडल विश्वविद्यालय की तरफ से और 182 मेडल प्रायोजित होते हैं। इसके अलावा स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों से संबंधित लगभग 53 हजार डिग्रियां प्रदान की जाएंगी।



*एसके अग्रवाल के नाम से नया मेडल*

प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस दीक्षांत में एक मेडल बढ़ा है वह एसके अग्रवाल के नाम से होगा। एमएससी बॉयोकेमिस्ट्री में टॉप करने वाले छात्र को यह गोल्ड मेडल दिया जाएगा। दीक्षांत की तैयारी के लिए निर्देश दिए गए हैं।

*स्किल डिग्री कोर्स शुरू करने पर लगी मुहर*

एलयू ने कार्य परिषद में संबद्ध पांच कॉलेजों में स्किल डिग्री कोर्स शुरू करने पर मुहर लगा दी है। क्रिस्प के माध्यम से एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए एलयू ने यह कदम उठाया है। शिया पीजी कॉलेज में बीएससी टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी कोर्स शुरू होगा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला पीजी कॉलेज, डीडीयू गर्ल्स और गोयल इंस्टीट्यूट में बीबीए रिटेल कोर्स आरंभ किया जाएगा। इसके अलावा सीतापुर के एक कॉलेज को भी स्किल डिग्री कोर्स शुरू करने की अनुमति दे दी है।

*असिस्टेंट लाइब्रेरियन का मुद्दा निपटा*

लंबे समय से असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पद पर नियुक्ति का मामला लटका हुआ था। कोर्ट में इस मामले के निस्तारण के लिए आदेश दिए थे। कार्य परिषद की बैठक में इस मुद्दे को रखा गया। कुलपति ने बताया कि इस मामले को निस्तारित करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।



*पहाड़ों पर बर्फ और वर्षा, दिल्ली में आई गुलाबी ठंड* 

*जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी*

*राजधानी में तापमान सामान्य से कम रहा*

हल्द्वानी/शिमला/जम्मू। हिन्दुस्तान ब्यूरो/एजेंसी। पश्चिमी विक्षोभ के एकाएक सक्रिय होने से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में बर्फबारी और बारिश हुई है। इससे पहाड़ी इलाकों का तापमान काफी नीचे आ गया।उच्च हिमालयी क्षेत्र में हुई बर्फबारी ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में पारा औसतन 20 डिग्री से नीचे पहुंचा दिया है। उधर, हिमाचल प्रदेश के जनजातीय और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में मंगलवार को मध्यम बर्फबारी हुई, जबकि शिमला जिले के नारकंडा और खड़ापत्थर में इस माह की पहली बर्फबारी हुई। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहने के कारण शीतलहर की स्थिति उत्पन्न हो गई। इधर, दिल्ली में भी वर्षा के चलते ठंडक बढ़ गई। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम रहा।



*बेटी को प्रेरित करने के लिए डॉक्टर पिता ने पास किया नीट*

*भारी व्यस्तता के बावजूद न्यूरो सर्जन ने तीन दशक बाद की तैयारी*

*पिता का उत्साह देख बेटी ने झोंकी ताकत, पापा से अधिक अंक प्राप्त किए* 

प्रयागराज, संवाददाता। हर माता-पिता अपने बच्चों को सफल देखना चाहते हैं। खासकर पेशेवर व प्रतियोगी परीक्षाओं से पहले वो अपने बच्चों को डांटने-फटकारने के साथ ही सख्त अनुशासन का सहारा लेते हैं, लेकिन शहर के न्यूरो सर्जन 49 वर्षीय डॉ. प्रकाश खेतान ने अपनी 18 वर्षीय बिटिया मिताली को मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास कराने की खातिर एक अनूठी तरकीब आजमाई। बेटी को प्रेरित करने के लिए डॉ. खेतान ने भारी व्यस्तता, जिम्मेदारी के बावजूद नीट की तैयारी की और इस वर्ष दोनों ने एक साथ परीक्षा पास कर ली। उनकी बेटी को नीट के स्कोर के आधार पर देश के एक शीर्ष मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिल गया। खास बात यह है कि बेटी ने पिता को पीछे छोड़ते हुए अधिक अंक हासिल किए हैं।डॉ. खेतान ने आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान को बताया कि मेरी बेटी कोविड-19 के बाद पढ़ाई में रुचि बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही थी। मैंने उसे राजस्थान के कोटा में एक कोचिंग संस्थान में दाखिला दिलाया, लेकिन वहां के माहौल में वह सहज नहीं थी। इस कारण वह घर लौट आई। कड़ी मेहनत और प्रतिस्पर्धा के बाद उसने यह सफलता हासिल की है। मैंने अपनी बेटी को उसके साथ नीट यूजी 2023 में शामिल होकर प्रेरित करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि मैंने वर्ष 1992 में सीपीएमटी परीक्षा पास की थी और लगभग 30 वर्षों के अंतराल के बाद अपनी बेटी का मार्गदर्शन और प्रेरित करने की खातिर फिर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी की। नीट यूजी 2023 के लिए पिता और बेटी को अलग-अलग केंद्र मिले। डॉ. खेतान ने शिवकुटी के और उनकी बेटी मिताली ने झूंसी के केंद्र में परीक्षा दी। जून में जब परीक्षा के नतीजे आए तो मिताली ने 90 से अधिक अंक, जबकि डॉ. खेतान ने 89 अंक हासिल किए। नीट की काउंसिलिंग सितंबर के तीसरे सप्ताह तक जारी रही, लेकिन मिताली ने जुलाई में ही कर्नाटक के मणिपाल के कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश ले लिया। डॉ. खेतान ने कहा, पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती। ईमानदारी, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से सफलता पाई जा सकती है।

*डॉ. खेतान की उपलब्धियां*

13 अप्रैल 2011 को डॉ. प्रकाश खेतान ने एक आठ वर्षीय बालिका के मस्तिष्क की आठ घंटे सर्जरी करके 296 सिस्ट निकाले थे। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। 1992 में सीपीएमटी पास करने के बाद डॉक्टर खेतान ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में दाखिला लेकर एमबीबीएस की पढ़ाई की। उसके बाद 1999 में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ से एमएस सर्जरी और 2003 में एमसीएच न्यूरो सर्जरी की पढ़ाई पूरी की।



*दक्षिण अफ्रीका को हरा नीदरलैंड्स ने इतिहास रचा* 

धर्मशाला। रविवार को अफगानिस्तान ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को चित किया था। अब मंगलवार को नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया। जीत के सूत्रधार वही खिलाड़ी बने जो कभी दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले थे। डच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेल चुके ये तीन खिलाड़ी रोलोफ वान डेर मर्व, कोलिन एकरमैन और साइब्रांड हैं। डच टीम ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 245 रन बनाए। यह मौजूदा विश्व कप में उसका सबसे बड़ा स्कोर है।


*शिक्षकों के ऑनलाइन पदस्थापन की मांग*

प्रयागराज। पीसीएस 2021 में चयनित राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों की नियुक्ति होने के बाद अब तक उन पदों पर कार्यरत प्रभारी प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक के ऑनलाइन पदस्थापन की मांग उठी है। राजकीय शिक्षक संघ के एक धड़े के प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद पांडेय ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को मांग पत्र भेजा है।



*असिस्टेंट प्रोफेसर के दोनों पद रह गए खाली*

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर फिजियोलॉजी के दो पदों का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया।संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह के अनुसार 16 अक्तूबर को आयोजित साक्षात्कार में उपस्थित एकमात्र अभ्यर्थी का अंक मानक से कम होने के कारण चयन नहीं किया गया। इस प्रकार दोनों पदों को फिर से विज्ञापित करने की संस्तुति की गई है।



*हर विद्यालय में बनेगी नवाचार सेल, बढ़ेगी बच्चों की सोच और स्कूलों को क्रेडिट अंक*

लखनऊ। हर छात्र के पास दिमाग होता है और उनके दिमाग में कई आइडिया आते हैं। ऐसे ही आइडिया को धरातल पर उतारे और बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विस्तार करने लिए सभी विद्यालयों में स्कूल इनोवेशन यानी नवाचार सेल (एसआईसी) का गठन किया जाएगा। अभी तक विश्वविद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर इनोवेशन सेल बनायी जा रही थीं लेकिन अब स्कूलों में इनोवेशन सेल बनने से न सिर्फ नए आइडिया सामने आएंगे बल्कि छात्र-छात्राओं की सोच का विकास भी होगा।केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में एसआईसी गठन का सर्कुलर जारी कर दिया गया है। छात्र-छात्राओं की शुरुआती सोच को बड़ा मंच और आकार देने के उद्देश्य से एसआईसी का गठन किया जा रहा है। बोर्ड की इस पहल से देश भर के नए-नए आइडिया सामने आएंगे।

*बढ़ेगी बच्चों की सोच और स्कूलों को क्रेडिट अंक*

एसआईसी के गठन से बच्चों की सोच का दायरा बढ़ेगा। ब्राइटलैण्ड इंटर कॉलेज के ज्वाइंट डायरेक्टर रचित मानस ने कहा कि अभी तक कुछ स्कूलों में इनोवेशन पर काम हो रहा था लेकिन बोर्ड के एसआईसी गठन के निर्णय सेइनोवेशन को मजबूती मिलेगी। वरदान इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य ऋचा खन्ना ने कहा कि एक्टिविटी कराने वाले विद्यालयों को स्कूल इनोवेशन क्रेडिट अंक भी मिलेंगे। स्टार रेटिंग भी दी जाएगी।



*10 शिक्षा अधिकारी उप शिक्षा निदेशक बने*

लखनऊ। राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश शैक्षिक सेवा के समूह 1 के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) एवं समकक्ष 10 शिक्षा अधिकारियों को उप शिक्षा निदेशक के पद पर पदोन्नति दे दी है। इनमें अमरनाथ राय, गिरिजेश चौधरी, वीरेन्द्र कुमार दुबे, निशा अस्थाना, जीवेन्द्र कुमार ऐरी , रमेश कुमार तिवारी, ऊषा चंद्रा, श्याम प्रकाश यादव और सरदार सिंह के नाम शामिल हैं



*ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए आधार विवरण को करें लॉक*

नई दिल्ली। नया सिम कार्ड खरीदने से लेकर बैंक में खाता खुलवाने और अन्य जरूरी कार्यों में आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है। इससे संबंधित व्यक्ति की पहचान सत्यापित की जाती है। जिस तेजी से आधार कार्ड का उपयोग बढ़ा है, उतने ही इसके दुरुपयोग के मामले भी बढ़ रहे हैं। इससे बचने के लिए आप आधार कार्ड का लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। इससे आपका आधार संबंधी सारा डाटा सुरक्षित रहेगा और किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचे रहेंगे।आधार कार्ड में एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है। इसमें महत्वपूर्ण विवरण जैसे बायोमेट्रिक जानकारी, उंगलियां की छाप, आंखों की पुतली की स्कैन छवि और चेहरे की छवियां शामिल होती है। यह विवरण पूरी तरह गोपनीय होते हैं। आपकी अनुमति के बिना कोई इनका इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इसलिए इस विवरण को सुरक्षित रखना अनिवार्य है। जरा सी चूक होने पर जालसाज आपके बायोमेट्रिक विवरण का दुरुपयोग कर सकते हैं।

● अनलॉक करने के लिए UNLOCK UID लिखकर स्पेस दें और आधार नंबर के अंतिम चार या आठ अंक लिखें। इसके बाद फिर स्पेस दें और ओपीटी दर्ज करें। इससे आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा।


● सबसे पहले वेबसाइट (www.uidai.gov.in) पर जाएं। यहां My Aadhaar का विकल्प चुनकर Aadhaar Services पर क्लिक करें।


● फिर Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें। इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड लिखें।


● इसके बाद Send OTP विकल्प पर क्लिक करें। इससे ओटीपी मिलेगा, उसे दर्ज करें।


● अब आपको बायोमेट्रिक विवरण को Lock /Unlock करने का विकल्प मिलेगा। किसी एक को चुनकर प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।


● मोबाइल ऐप के जरिए करने के लिए ‘एमआधार’ ऐप डाउनलोड कर यही प्रक्रिया पूरी करनी होगी।


वेबसाइट और एप के जरिए


फर्जीवाड़े का पता चलेगा

यदि किसी आधार कार्ड धारक का बायोमीट्रिक्स विवरण लॉक है। इसके बाद भी कोई इसका उपयोग करता है। जानकारी सत्यापित करने की कोशिश करता है तो एक विशिष्ट त्रुटि कोड आ जाएगा। इसका मतलब होगा कि धारक की पहचान को सत्यापित करने के प्रयास निषिद्ध कर दिया गया है। इससे धोखाधड़ी की जानकारी तुरंत पता लग जाएगी।

एसएमएस की मदद लें

● सबसे पहले GETOPT लिख कर स्पेस दें और आधार नंबर के अंतिम चार या आठ अंक लिखें और 1947 नंबर पर भेज दें। इसके बाद छह अंकों का ओटीपी मिलेगा। फिर लॉक करने लिए LOCK UID लिखकर स्पेस दें और आधार के अंतिम चार या आठ अंक लिखकर फिर से स्पेस दें तथा ओपीटी लिखें। इसे 1947

*उत्तराखंड के बराबर सचिवालय भत्ता के लिए प्रमुख सचिव से वार्ता की*

लखनऊ। विशेष संवाददाता:उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के अध्यक्ष अर्जुन देव भारती व सचिव तनुजा श्रीवास्तव के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों ने मंगलवार को सचिवालय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव से मुलाकात की। इस मुलाकात में सचिवालय कर्मियों की लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की गई। खासकर सचिवालय भत्ता को उत्तराखंड के बराबर 85 फीसदी दिए जाने का मुद्दा संघ ने प्रमुखता से उठाया।संघ की मांगों से अवगत होने के बाद प्रमुख सचिव के. रविंद्र नायक ने कहा कि संघ की जो भी उचित मागें हैं, उस पर विचार कर पूरा किया जाएगा। प्रमुख सचिव ने समीक्षा अधिकारियों के 80 पद पर सहायक समीक्षा अधिकारियों की पदोन्नति जल्द किए जाने की बात कही। मुलाकात व वार्ता में संघ के सदस्य कार्यकारिणी शरद सिंह यादव, मनीष गुप्ता, अवनीश चौधरी, पूरन लाल, संतोष कुमार साव व जितेंद्र कुमार यादव भी उपस्थित थे।संघ के अध्यक्ष भारती ने बताया कि सचिवालय संघ की 18 सूत्रीय मांगों में कैडर रिव्यू, सहायक समीक्षा अधिकारियों की अर्हकारी सेवा को शिथिलकरण कर पदोन्नति दिए जाने, कंप्यूटर सहायक के पद के लिए ओ-लेवल समकक्षता का निर्धारण का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। वार्ता के दौरान सीधी भर्ती संघ के सचिव अभय रंजन सिंह भी उपस्थित थे।



*मतदाता बनने के लिए छह विशेष तिथियों पर बूथ जाएं*

हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय ने मंगलवार को संगम सभागार में मतदाता सूची पुनरीक्षण व स्वीप के तहत होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को परखा। उन्होंने अफसरों व कर्मचारियों को बताया कि दावे और आपत्तियां 27 अक्तूबर से नौ दिसंबर तक लिए जाएंगे। इस दौरान मतदाता सूची नामावली में सुधार का काम किया जाएगा। विशेष अभियान की छह तारीखें हैं। इसमें चार, पांच, 25 और 26 नवंबर व दो व तीन दिसंबर है। इन तारीखों पर बीएलओ आवश्यक रूप से बूथों पर बैठेंगे। ऐसे में जो लोग भी एक जनवरी 2024 को 18 साल के हो रहे हैं वे अपने बूथों पर इन तारीखें में जाकर संपर्क कर सकते हैं। नए मतदाता को फॉर्म छह भरना है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय दलों के प्रतिनिधियों के साथ संपर्क कर सकते हैं।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान शिक्षण संस्थाओं में भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ऑनलाइन पोर्टल https://voterportal.ceci.gov.in के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा

*कोरोना काल में रोके गए भत्ते बहाल किए जाएं*

हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार को बैठक कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 10 सूत्री मांग पत्र भेजा है। महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय और महामंत्री रामकुमार धानुक ने मुख्यमंत्री से मांग की कि कोरोना काल में रोके गए भत्तों के साथ पुरानी पेंशन बहाल की जाए।सतीश पांडेय ने मांग की कि लिपिक संवर्ग में पदोन्नति के लिए प्रत्येक पद पर निर्धारित समय सीमा को समाप्त किए जाए। इसके अलावा अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवा निवृत्तिक लाभ दिलाए जाएं। कर्मचारी कल्याण निगम के कर्मचारियों को नियमित रूप से वेतन मिले। जवाहर भवन के जर्जर हो चुके एसी प्लांट के स्थान पर नया प्लांट लगवाया जाए। जवाहर भवन की सभी लिफ्टों को बदला जाए। पार्क का सुंदरीकरण हो। साथ ही आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए स्थाई व्यवस्था की जाए।दोनों नेताओं ने कहा कि कोरोना काल में कर्मचारियों ने स्वेच्छा से अपना एक दिन का वेतन सरकार को दिया, लेकिन नगर प्रतिकर भत्ता अभी तक बहाल नहीं किया गया है। इससे दोनों भवनों में हजारों कर्मचारियों समेत प्रदेश के कर्मचारी आक्रोशित हैं, जो किसी भी समय बड़ा आंदोलन कर सकते हैं। बैठक में विजय प्रकाश श्रीवास्तव, अमित खरे, उमंग निगम, आकिल सईद बब्लू, कर्मेंद्र कुमार, अमित शुक्ला, अनुराग भदौरिया, आशीष त्रिपाठी, रघुराज सिंह आदि रहे।



*पछुआ विक्षोभ का असर, ठंड ने दी दस्तक*

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता।पहाड़ी क्षेत्रों में सक्रिय पछुआ विक्षोभ का असर जिले में पड़ रहा है। मंगलवार को 24 घंटे के भीतर न्यूनतम तापमान करीब तीन डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। जिसकी वजह से लोगों को ठंड का अहसास हुआ। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी दिनों में रात के तापमान में और गिरावट आएगी। जिसके बाद ठंड बढ़ेगी।पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही ब‌र्फबारी की वजह से प्रयागराज और आसपास के कई जिलों में तेज हवा चलने के साथ बूंदाबांदी भी हुई है। जिसका असर तापमान पर दिखने लगा है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान अपने 24 घंटे पहले के 23.0 डिग्री सेल्सियस से 3.2 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 19.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जो कि अक्तूबर महीने के औसत 21.4 से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान में आई इस गिरावट की वजह से लोगों को रात में ठंड और सुबह सिहरन महसूस हुई। घूरपुर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आकाश मिश्रा ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में सक्रिय पछुआ विक्षोभ की वजह से मैदानी भागों में ठंड ने दस्तक दे दी है। आने वाले दिनों में रात के तापमान में और गिरावट आएगी।



*इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ने छात्रनेता को लाठी से पीटा*

प्रयागराज प्रमुख संवाददाता।इलाहाबाद विश्वविद्यालय में साथियों के निलंबन के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रनेता की चीफ प्रॉक्टर डॉ. राकेश सिंह ने लाठी से जमकर पिटाई कर दी। विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी गेट पर तीखी झड़प के बाद नारेबाजी से आक्रोशित चीफ प्रॉक्टर ने सुरक्षाकर्मी से लाठी छीनकर आइसा की इविवि इकाई के अध्यक्ष विवेक कुमार पर ताबड़तोड़ छह वार प्रहार किए। छात्रनेता के सिर और पीठ पर चोटें आईं हैं। इस मामले में पुलिस ने निलंबित छात्रों हरेन्द्र यादव, अजय पांडेय बागी, सुधीर यादव, प्रियांशु व ज्ञानगौरव को हिरासत में लिया है।इविवि में फीसवृद्धि का विरोध कर रहे राजनीति विज्ञान के शोध छात्र तथा आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार को एक सप्ताह पहले तीसरी बार निलंबित किया गया था। एक अन्य निलंबित छात्रनेता हरेन्द्र यादव को परिसर में प्रवेश और परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया। हरेन्द्र यादव मंगलवार सुबह परीक्षा देने पहुंचा था। अनुमति नहीं मिलने पर हरेन्द्र ने कुछ साथियों के साथ पहले छात्रसंघ भवन पर प्रदर्शन किया और उसके बाद तकरीबन 11 बजे लाइब्रेरी गेट को बंद कर धरने पर बैठ गया।लाइब्रेरी गेट से आवाजाही ठप होने पर चीफ प्रॉक्टर डॉ. राकेश सिंह सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। काफी देर तक नोकझोंक और तू-तू मैं-मैं के बाद चीफ प्रॉक्टर ने प्रदर्शनकारियों का आईकार्ड चेक करना शुरू कर दिया। इस दौरान छीनाझपटी की स्थिति पैदा होने पर चीफ प्रॉक्टर ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने का आदेश दिया। लगभग एक बजे गेट से बाहर निकलते समय विवेक कुमार चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगा। इस पर चीफ प्रॉक्टर सुरक्षाकर्मी की लाठी लेकर उस पर टूट पड़े और ताबड़तोड़ उस पर छह प्रहार कर दिए। इसके बाद कर्नलगंज पुलिस पांच छात्रों को हिरासत में लेकर चली गई।

*इनका कहना है*

गंभीर अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित एक छात्र के विरुद्ध की गई अनुशासनात्मक कार्यवाही के विरोध में करीब 50 लोग जिनमें से अनेक विश्वविद्यालय से संबद्ध नहीं थे, ने इकट्ठे होकर लाइब्रेरी का गेट बंद कर दिया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के रोकने पर उनको गाली देते हुए प्रॉक्टर पर हमला किया, उनके साथ छीनाझपटी की और अन्य असिस्टेंट प्रॉक्टर को मारने पर उतारू होकर हाथापाई की गई। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम का पीछा करते हुए उपद्रवी तत्व कुलानुशासक कार्यालय तक आ गए। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने भीड़ को हटाया और उपद्रव करने वाले लगभग आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद एवं शेष अज्ञात लोगों के विरुद्ध कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।

प्रो. जया कपूर, पीआरओ इविवि



*आवास विकास में लेखाकार के 157 पदों पर होगी सीधी भर्ती*

हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ आवास विकास परिषद में 157 लेखाकारों की सीधी भर्ती आयोग से होगी। 66 लेखाकारों, 35 सहायक लेखाधिकारियों तथा तीन लेखाधिकारियों के पदों को प्रोनन्नति से भरा जाएगा। बुधवार को बोर्ड बैठक में इसकी मंजूरी के लिए भी प्रस्ताव रखा जाएगा। पहले इससे अधिक पदों पर विभागीय प्रोन्नति का प्रस्ताव पास किया गया था, जिसे निरस्त किया जाएगा।

*इंदिरा नगर के लेआउट में होगा बदलाव*

आवास विकास परिषद मुंशी पुलिया स्थित सेक्टर एक, 16 सेक्टर 14 के आसपास के लेआउट में बदलाव करने जा रहा है। यहां 8.23 एकड़ भूमि का आवास विकास नए सिरे से डेवलपमेंट करेगा। यहां शॉपिंग कंपलेक्स, मॉल भी बनेंगे। दरअसल, इंदिरा नगर में आवास विकास ने राज्य संपति विभाग को लीज पर मकान दिए थे। अब इन मकानों को तोड़ा जाएगा। राज्य संपति विभाग ने प्रारंभिक सहमति दे दी है। आवास विकास के अधिकारियों का कहना है कि मकान 5 दशक पुराने हैं। यहां कुल 49 मकान, कम्युनिटी सेंटर, एक पंप हाउस तथा एक मंदिर बना है। छह दुकानें और तीन कॉमर्शियल प्लॉट भी हैं।

*इंदिरा नगर का क्षेत्र होगा टीओडी जोन*

इंदिरा नगर क्षेत्र में मेट्रो के दोनों तरफ का क्षेत्र ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट जोन घोषित किया जाएगा। इसके दोनों तरफ के पांच पांच सौ मीटर के क्षेत्र को टीओडी जोन घोषित किया जाएगा। यहां के सेक्टर 4,5,6 व 7 का 152.27 हेक्टेयर, सेक्टर 1, 15, 16 का 78.34 हेक्टेयर तथा सेक्टर 8, 12, 13 व 14 का 74.74 हेक्टेयर क्षेत्रफल टीओडी जोन में आ जाएगा।



*ऑनलाइन छुट्टी लेने में आखिर क्‍या है परेशानी? यूपी के इन शिक्षकों को नहीं आ रही रास*

प्रमुख संवाददाता,प्रयागराज उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को ऑनलाइन अवकाश की व्यवस्था रास नहीं आ रही। शासन ने 31 मार्च 2023 को ऑनलाइन अवकाश के आदेश जारी किए थे। 15 अप्रैल 2023 के बाद ऑफलाइन अवकाश की व्यवस्था समाप्त हो गई। हालांकि मानव संपदा पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 4512 एडेड कॉलेजों में से आधे से अधिक यानि 2359 में शिक्षकों और कार्मिकों ने ऑनलाइन अवकाश के लिए एक भी आवेदन नहीं किया है। इसे गंभीरता से लेते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षकों को पांच अक्तूबर को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले में प्रयागराज के मंडलीय उप शिक्षा निदेशक आरएन विश्वकर्मा का कहना है कि डीआईओएस को निर्देशित किया गया है कि पोर्टल के माध्यम से ही अवकाश स्वीकृति की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिन विद्यालयों में लापरवाही मिले वहां के प्रधानाचार्य का वेतन रोकते हुए शासनादेश का अनुपालन कराएं।

*टॉप पर जौनपुर*

सूची में प्रयागराज-प्रतापगढ़ ऑनलाइन अवकाश लेने के मामले में दस सर्वाधिक खराब जिलों में सबसे ऊपर जौनपुर का नाम है। जौनपुर के 134 स्कूलों के शिक्षकों-कार्मिकों ने मानव संपदा पोर्टल से छुट्टी नहीं ली। वाराणसी के 113, आजमगढ़ 108, प्रतापगढ़ 105 व देवरिया के 100 स्कूलों का यही रिकॉर्ड है। बलिया के 99, गोरखपुर 90, गाजीपुर 87, प्रयागराज 86 और मेरठ के 75 स्कूलों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने ऑनलाइन माध्यम से अवकाश नहीं लिया है।



*एक दिन स्कूल रहेंगे बंद, डीएम का आया आदेश, इन स्कूलों पर लागू होगा अवकाश*

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़।अलीगढ़ में 19 अक्तूबर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम है। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री आगमन के मद्देनजर एक दिन स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। शहर सीमा में आने वाले सभी बोर्ड के स्कूल 19 अक्तूबर को बंद रहेंगे।बीएसए डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी अलीगढ़ के आदेश के क्रम में 19 अक्तूबर को मुख्यमंत्री का जनपद में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम है। जिसके कारण जनपद में यातायात व्यवस्था अधिक होने के कारण बच्चों की आवागमन की असुविधा हो सकती। इसी को देखते हुए कक्षा एक से लेकर इंटर तकआईसीएसई, सीबीएसई, परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं समस्त बोर्ड के नगरीय क्षेत्र के समस्त स्कूल बंद रहेंगे। आदेश का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी



*बीएसए ने किया शिक्षक निलंबित, पहले भी कई मामलों में मिले हैं सहायक अध्यापक को नोटिस*

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस।अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले विकास खंड हाथरस के प्राथमिक विद्यालय नगला बिहारी के एक सहायक अध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। इससे पूर्व भी कई मामलों को लेकर बीएसए कार्यालय ने शिक्षक के खिलाफ नोटिस भी जारी किए थे। शिक्षक पर विभगीय अनियमितता बरतने, अनुशासन हीनता जैसे विभिन्न आरोप हैं।प्राथमिक विद्यालय नगला बिहारी विकासखंड मुरसान के सहायक अध्यापक सिद्धार्थ कुमार के खिलाफ बीएसए कार्यालय ने पूर्व में भी कई मामलों में नोटिस जारी किए थे। बीएसए उपेन्द्र गुप्ता ने सिद्धार्थ कुमार द्वारा विभागीय अनियमिततायें बरतना, निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अनुपस्थित मिलना, टाइम एण्ड मोशन स्टडी का पालन न करना, कम्पलीट बैड रेस्ट के चिकित्सीय परामर्श के आधार पर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सदर तहसील में उपस्थित होना, विभाग के विरूद्ध पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर निराधार आरोप लगाना, एमडीएम वितरण करने वाली गाड़ी को दबंगई से रुकवाना एवं ड्राईवर से बदसलूकी करना, जिला समन्वयक, एमडीएम, हाथरस द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अनुपस्थित मिलना, सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी करना व विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर निम्न होना पाया गया। वीडियो वायरल कर विभाग पर आरोप लगाना एवं विभाग की छवि धूमिल करना। इंचार्ज प्रधान अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय नगला बिहारी के प्रार्थना पत्र के अनुसार विद्यालय में प्रतिदिन नये-नये विवाद खड़े करना। इस कारण बच्चों के शैक्षिक स्तर में गिरावट आना, अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना, शिक्षण कार्य को छोड़कर पूरे दिन स्टाफ की वीडियो बनाना के आरोप हैं। सहायक अध्यापक सिद्धार्थ कुमार द्वारा नोटिसों के संबंध में अपना पक्ष विभिन्न पत्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। एक नोटिस के संबंध में अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया। कार्यालय द्वारा जारी नोटिसों के संबंध में सिद्धार्थ कुमार द्वारा प्रस्तुत जबाव तथ्यात्मक न होने एवं साक्ष्य रहित होने के कारण संतोषजनक नहीं पाये गये।विभागीय कार्यों एवं अपने पदीय दायित्वों के प्रति बरती गई गंभीर अनियमितताओं के दृष्टिगत बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने सिद्धार्थ कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगला बिहारी को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसकी खंड शिक्षाधिकारी सासनी व खंड शिक्षाधिकारी हाथरस को संयुक्त रूप से जांच सौंपी है। निलंबन अवधि में शिक्षक को विकासखंड सासनी से संबद्ध किया गया है।


*केंद्रीय कर्मियों को दीपावली पर एडहॉक बोनस देने का एलान, जानिए किन्हें मिलने जा रहा है फायदा*

जितेंद्र भारद्वाजवित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मियों को दीपावली के मौके पर नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (एडहॉक बोनस) देने की घोषणा की है। इसके तहत सभी पात्र कर्मियों को 30 दिन के वेतन जितनी राशि मिलेगी। केंद्र सरकार के ग्रुप बी और ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाले वे अराजपत्रित कर्मचारी, जो किसी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस स्कीम के तहत नहीं आते हैं, उन्हें भी यह बोनस दिया जाएगा। एडहॉक बोनस का फायदा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सभी योग्य कर्मियों को भी मिलेगा।

*अस्थाई कर्मचारी भी होंगे लाभान्वित*

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, एडहॉक बोनस के तहत जो रकम दी जाती है, उसका निर्धारण करने के लिए एक नियम बनाया गया है। कर्मियों का औसत वेतन, गणना की उच्चतम सीमा के अनुसार, जो भी कम हो, उसके आधार पर बोनस जोड़ा जाता है। यदि किसी कर्मी को सात हजार रुपये मिल रहे हैं, तो उसका 30 दिनों का मासिक बोनस लगभग 6907 रुपये रहेगा। इस तरह के बोनस का फायदा, केंद्र सरकार के उन कर्मचारियों को ही मिलेगा, जो 31 मार्च 2023 को सेवा में रहे हैं। उन्होंने साल 2022-23 के दौरान कम से कम छह महीने तक लगातार ड्यूटी दी है। वित्त मंत्रालय के आदेश में कहा गया है, जो कर्मचारी अस्थायी तौर से एडहॉक बेस पर नियुक्त हुए हैं, उन्हें भी ये बोनस मिलेगा, बशर्ते उनकी सेवा के बीच कोई ब्रेक न रहा हो। ऐसे कर्मचारी जो, 31 मार्च 2023 को या उससे पहले सेवा से बाहर हो गए, उन्होंने त्यागपत्र दे दिया हो या सेवानिवृत हुए हों, उसे स्पेशल केस माना जाएगा। इसके तहत वे कर्मी, जो अमान्य तरीके से मेडिकल आधार पर 31 मार्च से पहले रिटायर हो गए या दिवंगत हो गए हैं, लेकिन उन्होंने वित्तीय वर्ष में छह माह तक नियमित ड्यूटी की है तो उसे एडहॉक बोनस के योग्य माना जाएगा। इसके लिए संबंधित कर्मचारी की नियमित सेवा की निकटवर्ती संख्या को आधार बनाकर ‘प्रो राटा बेसिस’ पर बोनस तय होगा।

*ये कर्मी होंगे पात्र*

वे कर्मचारी, जो प्रतिनियुक्ति, विदेश सेवा, केंद्र शासित प्रदेश या किसी पीएसयू में 31 मार्च 2023 को कार्यरत हैं तो उन्हें लेंडिंग डिपार्टमेंट यानी उधार देने वाला विभाग, यह बोनस नहीं देगा। ऐसे केस में उधार लेने वाले संगठन की जिम्मेदारी बनती है कि वह एडहॉक बोनस, पीएलबी, एक्सग्रेसिया और इंसेंटिव स्कीम आदि प्रदान करे, बशर्तें वहां ऐसे प्रावधान चलन में हों। यदि कोई कर्मचारी ‘सी’ या इससे ऊपर के ग्रेड में है और उसे वित्तीय वर्ष के दौरान बीच में ही विदेश सेवा से वापस बुला लिया जाता है, तो इस बाबत एडहॉक बोनस का नियम बनाया गया है। इसके तहत वित्तीय वर्ष में विदेशी विभाग से यदि उस कर्मी के मूल विभाग को बोनस और एक्सग्रेसिया राशि मिली है, तो संबंधित कर्मी को वह राशि दे दी जाएगी। रिवर्ट होने के बाद भी यदि कर्मी का केंद्र सरकार की तरफ बोनस बकाया है ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार उसके एडहॉक बोनस पर प्रतिबंध लगा सकती है।राज्य सरकार, संघ क्षेत्र और पीएसयू से कोई कर्मचारी यदि रिवर्स डेपुटेशन पर केंद्र सरकार में आता है तो उन्हें एडहॉक बोनस दिया जाएगा। ऐसे कर्मी, जो सरकारी सेवा से रिटायर होने के बाद दोबारा से जॉब में आए हैं, उन्हें नए कर्मचारी मानकर बोनस का निर्धारण होगा। ऐसे कर्मचारी, जो वित्तीय वर्ष के दौरान अर्ध वेतन अवकाश पर हैं, ईओएल पर हैं या शैक्षणिक अवकाश लिए हुए हैं, इन्होंने यदि उक्त अवधि के अलावा नियमों से परे कोई अवकाश लिया है तो वह अवधि गिनी नहीं जाएगी। हालांकि एडहॉक बोनस के लिए वह पीरियड ब्रेक इन सर्विस, नहीं माना जाएगा। अनुबंध वाले कर्मचारी, जो दूसरे भत्ते जैसे महंगाई भत्ता व अंतरिम राहत आदि के लिए योग्य है, तो उसे एडहॉक बोनस भी मिलेगा। यदि कोई कर्मचारी उक्त भत्तों की श्रेणी में नहीं आता है तो उसे केजुअल लेबर के हिसाब से बोनस दिया जाएगा।

*पार्ट टाइम कर्मी नहीं होंगे पात्र*

यदि कोई कर्मचारी, वित्तीय वर्ष में सस्पेंड रहा है तो उसके लिए बोनस के अलग नियम बनाए गए हैं। ऐसे कर्मी, जब सेवा में दोबारा आते हैं और उन्हें पहले वाले सभी लाभ मिलते हैं तो उस स्थिति में उन्हें एडहॉक बोनस के योग्य माना जाएगा। विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ट्रांसफर होने वाले कर्मी एडहॉक बोनस के योग्य माने जाएंगे, यदि उनकी सेवा में कोई ब्रेक नहीं है। ऐसे मामले में दोनों विभागों के सर्विस पीरियड को जोड़ा जाएगा। ऐसे कर्मी जो प्रतियोगी परीक्षा पास कर एक विभाग से दूसरे विभाग में चले गए हैं, वे भी एडहॉक बोनस के योग्य होंगे। हालांकि ऐसे मामलों में जो बोनस की राशि दी जाएगी, वह उस विभाग द्वारा जारी होगी, जहां वह कर्मचारी 31 मार्च 2023 को कार्यरत रहा है। वे कर्मचारी, जिन्हें सरकारी विभाग से ट्रांसफर किया गया है, क्या वे एडहॉक बोनस के योग्य होंगे, इस बाबत कहा गया है कि उनका बोनस वह विभाग काउंट करेगा, जहां पर वे 31 मार्च को सेवा में थे।सामान्य तय वेतन पर काम करने वाले पार्ट टाइम कर्मियों को यह बोनस नहीं मिलेगा। वे कर्मचारी जो पिछले तीन साल से अलग अलग विभागों में काम कर रहे थे और 31 मार्च 2023 को भी वे किसी विभाग में थे, इनके लिए भी एक नियम बनाया गया है। इनकी योग्यता तीन साल के कार्यकाल से तय होगी। एक साल में 240 दिन के दौरान वे एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में चले गए हों और उन्हें एक्सग्रेसिया या दूसरे भत्ते नहीं मिलें हों तो उन्हें यह बोनस मिलेगा। यदि कोई केजुअल लेबर है और उसे वित्तीय वर्ष में नियमित किया गया है, लेकिन वह 31 मार्च 2023 को छह माह की नियमित सेवा वाली योग्यता पूरी नहीं करता है, तो उसे एडहॉक बोनस का फायदा नहीं मिलेगा। उसे नियमित कर्मी की भांति इस बोनस का लाभ नहीं दिया जा सकता।



*ऑनलाइन छुट्टी में पीछे दस जिलों के एडेड कॉलेज* 

प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को ऑनलाइन अवकाश की व्यवस्था रास नहीं आ रही। शासन ने 31 मार्च 2023 को ऑनलाइन अवकाश के आदेश जारी किए थे। 15 अप्रैल 2023 के बाद ऑफलाइन अवकाश की व्यवस्था समाप्त हो गई। हालांकि मानव संपदा पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 4512 एडेड कॉलेजों में से आधे से अधिक यानि 2359 में शिक्षकों एवं कार्मिकों ने ऑनलाइन अवकाश के लिए एक भी आवेदन नहीं किया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared